Advertisement

बिहार: LJP के इकलौते MLA ने थामा JDU का दामन, चिराग पर लगाए ये आरोप

JDU में शामिल होने के बाद राजकुमार सिंह ने कहा, ''नीतीश कुमार की नीतियों से प्रभावित होकर मैं JDU में आया हूं. मैं पहले भी एनडीए का पार्ट था लेकिन LJP की जो नीति थी वह बिल्कुल स्पष्ट नहीं थी. एनडीए की विचारधारा से मेरी विचारधारा मेल खाती है, इसलिए जेडीयू में आ गया.''

एलजेपी विधायक राजकुमार सिंह जदयू में शामिल हो गए हैं. एलजेपी विधायक राजकुमार सिंह जदयू में शामिल हो गए हैं.
उत्कर्ष कुमार सिंह
  • पटना,
  • 06 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST
  • राजकुमार सिंह ने थामा जदयू का दामन
  • चिराग पासवान पर लगाए अनदेखी के आरोप
  • कहा- चिराग कभी अपना नहीं मानते थे

बिहार में चिराग पासवान को झटका लगा है. एलजेपी के एकलौते विधायक राजकुमार सिंह ने खेमा बदल दिया है. अब वह नीतीश की पार्टी जदयू में शामिल हो गए हैं. नीतीश की मौजूदगी में उन्होंने जदयू का दामन थामा. इतना ही नहीं उन्होंने चिराग पासवान पर उनकी अनदेखी करने का भी आरोप लगाया है.

जदयू में शामिल होने के बाद राजकुमार सिंह ने कहा कि ''नीतीश कुमार की नीतियों से प्रभावित होकर मैं JDU में आया हूं. मैं पहले भी एनडीए का पार्ट था लेकिन LJP की जो नीतियां थी वह बिल्कुल स्पष्ट नहीं थी. एनडीए की विचारधारा से मेरी विचारधारा मेल खाती है, इसलिए जेडीयू में आ गया.''

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि, ''चिराग पासवान से मेरा कभी लगाव नहीं रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरे आदर्श रहे हैं. चिराग पासवान मुख्यमंत्री के बारे में क्या कहते हैं, ये उनकी सोच हो सकती है, मेरी नहीं. विधानसभा चुनाव में LJP का जीतने का कोई प्लान नहीं था और मेरी और चिराग पासवान का सैद्धांतिक मतभेद इसी कारण से था, क्योंकि मैं जीतने के लिए चुनाव लड़ा था. मैं LJP में था लेकिन अभी तक वह मुझे अपना नहीं मानते थे.'' राजकुमार सिंह ने आगे कहा कि मुझसे स्पष्टीकरण मांगा था और आज मेरा यही स्पष्टीकरण है लोजपा के लिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के लिए हमेशा मैं आपके साथ हूं.

वहीं राजकुमार सिंह के जदयू में शामिल होने को लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ''मेरे स्कूल के समय के राजकुमार जी मित्र रहे हैं. मैट्रिक हम लोग साथ में किए हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने पढ़ाई की है. इनका अच्छा व्यक्तित्व है, 2015 में जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे उस समय भी उन्होंने टिकट के लिए प्रयास किया था लेकिन टिकट नहीं दे पाया.''

Advertisement

उन्होंने कहा ''जेडीयू के साथ काम करना चाहते हैं रहना चाहते हैं. अगर हो गया तो मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात किया और हमारे साथ हैं.''  जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने राजकुमार सिंह को जेडीयू में शामिल होने पर उनका स्वागत किया. उमेश कुशवाहा ने कहा कि ''इन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था व्यक्त किया है और विकास के कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए यह जेडीयू में आए हैं. लोजपा परिवार की पार्टी है वहां किसी की चलती नहीं है और जेडीयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है. इन्होंने पार्टी के नीति सिद्धांत पर विश्वास करके आज जेडीयू ज्वाइन किया है.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement