Advertisement

बिहार में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, 1 जून तक जारी रहेंगी पाबंदियां

बिहार में एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. अब सभी पाबंदियां 1 जून तक जारी रहेंगी. लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. पहले की तरह सभी पाबंदियां लागू रहेंगी और छूट का दायरा सीमीत होगा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
उत्कर्ष कुमार सिंह
  • पटना,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • CM नीतीश कुमार ने किया ऐलान
  • बोले- पाबंदी से कम हो रहे हैं केस

बिहार में एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. अब सभी पाबंदियां 1 जून तक जारी रहेंगी. इससे पहले राजस्थान ने 8 जून और उत्तर प्रदेश ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया था. बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. पहले की तरह सभी पाबंदियां लागू रहेंगी और छूट का दायरा सीमीत होगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा, 'कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया गया था, लॉडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है, बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.'

आपको बता दें कि बिहार में लॉकडाउन का असर दिख रहा है. रविवार को बिहार में कोरोना के महज 4 हजार नए मामले सामने आए थे, जबकि 8 हजार से अधिक लोग ठीक हुए थे. हालांकि, मौत का आंकड़ा थम नहीं रहा है. रविवार को 107 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवाए थे. हालांकि, कोरोना संक्रमण की दर रविवार को तीन फीसदी पर पहुंच गई.

बिहार सरकार की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 1 लाख 32 हजार 590 सैंपल की कोरोना जांच की गई. 24 घंटे में ही संक्रमण दर में 0.1 फीसदी की कमी हो गयी. रविवार को 4 हजार नए मामले जाए, जबकि शनिवार को 4,375 नए मरीज मिले थे. राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 93.44 फीसदी हो गई है.

Advertisement

बिहार में अभी कोरोना के 40,691 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाजरत हैं. रविवार को पटना में सर्वाधिक 795 नए कोरोना केस आए. इसके अलावा अररिया में 145, बेगूसराय में 180, भागलपुर में 123, गया में 126, गोपालगंज में 120, कटिहार में 108, मधेपुरा में 107, मुजफ्फरपुर में 195 नए केस मिले.

इसके अलावा पूर्णिया में 118, सहरसा में 119, समस्तीपुर में 169, सुपौल में 187, वैशाली में 154 और पश्चिमी चंपारण में 117 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. बिहार में अबतक 6 लाख 44 हजार 335 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं जबकि अबतक कोरोना संक्रमित 4549 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement