Advertisement

बिहार: महागठबंधन में दरार! कांग्रेस ने उप चुनाव में RJD के खिलाफ उतारे उम्मीदवार

बिहार में आगामी 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन में टूट हो गई है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 2 दिन पहले आरजेडी ने अपने दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की तो आज कांग्रेस ने पलटवार करते हुए आरजेडी के खिलाफ अपने 2 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी.

बिहार में उप चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी ने एकदूसरे के खिलाफ प्रत्याशी उतारे हैं. (फाइल फोटो) बिहार में उप चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी ने एकदूसरे के खिलाफ प्रत्याशी उतारे हैं. (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST
  • कांग्रेस ने RJD के खिलाफ उतारे उम्मीदवार
  • महागठबंधन में दरार की अटकलें तेज


बिहार में आगामी 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन में टूट हो गई है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 2 दिन पहले आरजेडी ने अपने दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की तो आज (मंगलवार) कांग्रेस ने पलटवार करते हुए आरजेडी के खिलाफ अपने 2 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी.

Advertisement

कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा को टिकट दिया है. कांग्रेस इस बात को लेकर बेहद नाराज थी कि आरजेडी ने बिना कोई बात किए हुए इस तरफा फैसला लिया और दोनों विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी.

कांग्रेस लगातार आरजेडी से मांग कर रही थी कि उसे कम से कम कुशेश्वरस्थान से चुनाव लड़ने दिया जाए क्योंकि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर आई थी. इसी कारण से कांग्रेस कुशेश्वरस्थान सीट पर अपना दावा ठोक रही थी मगर कांग्रेस की मांग को दरकिनार करते हुए आरजेडी ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी थी.

बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कांग्रेस जनों में द्वारों के नाम की घोषणा के साथ यह भी दावा किया कि उनके दोनों उम्मीदवार आरजेडी को हराकर चुनाव में जीत हासिल करेंगे.कांग्रेस और आरजेडी के अलग-अलग चुनाव लड़ने के बाद अब आधिकारिक रूप स्पष्ट हो गया है कि आगामी उपचुनाव में महागठबंधन में टूट हो गई है. हालांकि, महागठबंधन में किसी प्रकार की टूट की खबरों को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दरकिनार किया है और कहा है कि कांग्रेस के साथ दोनों सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होगा.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement