Advertisement

'2024 में 56 इंच का सीना 14 का हो जाएगा', राहुल के समर्थन में काली पट्टी बांधकर सड़कों पर उतरा महागठबंधन

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. आज बिहार में महागठबंधन के नेताओं ने काली पट्टी बांधकर राहुल गांधी के समर्थन में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

राहुल के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करते हुए बिहार महागठबंधन के नेता राहुल के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करते हुए बिहार महागठबंधन के नेता
अनिकेत कुमार
  • पटना,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद आज बिहार विधानसभा में महागठबंधन के विधायकों ने जमकर बवाल किया. बिहार की सत्ता पर काबिज महागठबंधन के नेताओं ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में महागठबंधन में शामिल जेडीयू, राजद, माले, कांग्रेस के विधायकों ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. इस दौरान कांग्रेस के विधायक काले कपड़े पहनकर बिहार विधानसभा के अंदर दाखिल हुए.

Advertisement

राहुल के साथ हुआ अन्याय- जेडीयू

जेडीयू के एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी के साथ अन्याय हुआ है और उनके साथ केंद्र सरकार ने जो साजिश रची है,उसकी चिंगारी बिहार से उठ चुकी है. उन्होंने कहा, 'बिहार 2024 के लिए तैयार हो गया है. 56 इंच का सीना महज 14 इंच का बनकर रह जाएगा. केंद्र की तानाशाही के खिलाफ पूरे देश का विपक्ष राहुल गांधी के साथ खड़ा है. 2024 के लोकसभा में देश का सारा विपक्ष राहुल गांधी के साथ खड़ा होकर बीजेपी को धूल चटाने का काम करेगा.'

हम डरने वाले नहीं- आरजेडी

वहीं इस प्रदर्शन में शामिल राजद के विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि केंद्र सरकार देश से सारे विपक्ष को खत्म करना चाहती है, लेकिन विपक्ष केंद्र की साजिश से डरने वाला नही हैं. मुन्ना यादव ने कहा, 'हम डरने वाले नही हैं और ना ही हम पीछे हटेंगे, हम एक जुट होकर राहुल गांधी के समर्थन में खड़े हैं.' कांग्रेस के विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारे नेता की सदस्यता खत्म कर दी गई है और उनके साथ बिल्कुल गलत हुआ है और इसी के खिलाफ आज हम लोग काला कपड़ा पहनकर और हाथों पर काला पट्टी बांध कर सदन तक मार्च करेंगे.

Advertisement

जेडीयू के विधायक डॉक्टर संजीव ने कहा कि राहुल गांधी के ऊपर केवल मानहानि के केस में सदस्यता छीन ली गई. उनके साथ ऐसा किया गया हो जैसे उन्होंने कोई बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया हो. उन्होंने कहा कि नीरव मोदी और ललित मोदी चोर हैं, तो चोर को चोर नही तो क्या बोलेंगे.'

मुस्लिम यूथ लीग की मशाल रैली

वहीं केरल में भी राहुल गांधी के समर्थन में एकजुटता दिखाने के लिए मुस्लिम यूथ लीग के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कोझिकोड़ में मशाल रैली निकाली. रविवार रात आयोजित इस रैली में मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष पनक्कड़ सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल और यूथ लीग के नेता सैय्यद मुनव्वर अली शिहाब ने भी भाग लिया. मुस्लिम यूथ लीग इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का युवा संगठन है, जो केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ का एक प्रमुख घटक है.

प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार पर भारत में 'लोकतंत्र की हत्या' करने का आरोप लगाया. थंगल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गांधी से डर गई थी, जिन्होंने निडर होकर उसके गलत कामों को उजागर किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement