Advertisement

बिहार में महावत ने गंवाई जान, हाथी ने दी शराब पीने की 'सजा'

बिहार में एक महावत को शराब पीना महंगा पड़ा जब नशे की हालत में उसके ही हाथी ने उसे पटक कर मार डाला.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सुजीत झा
  • पटना,
  • 13 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

बिहार में शराबबंदी लागू है और शराब पीने पर राज्य में सख्त सजा का प्रावधान है, लेकिन कम से कम जान से मारने के सजा का प्रावधान तो नहीं है, लेकिन एक हाथी ने अपने महावत को शराब पीने की ऐसी सजा दी जिसे शायद किसी ने ऐसा सोचा होगा.

बक्सर के डेहरी ग्राम में महावत को शराब पीना तब महंगा पड़ गया जब हाथी ने गुस्से में महावत की जान ले ली. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार डेहरी गांव के रहने वाले रघुवंश राय ने शौकिया तौर पर हाथी पाल रखा है, जिसकी देखभाल के लिए उन्होंने मध्यप्रदेश के झांसी जिले के बांदा के रहने वाले मुन्ना शुक्ला (50 वर्ष) नामक व्यक्ति को पिछले 3 वर्षों से अपने यहां  रखा हुआ था.

Advertisement

बताया जाता है कि महावत प्रतिदिन डेहरी गांव के समीप स्थित कर्मनाशा नदी को पार करके उत्तर प्रदेश जाता था जहां से वह शराब का सेवन करके आता था. रविवार की शाम को भी वह उत्तर प्रदेश से शराब पीकर आया और उसने हाथी से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. जिससे हाथी को गुस्सा आ गया और उसने पैरों से कुचलकर महावत की जान ले ली.

इस बीच घटना के समय हाथी के मालिक रघुवंश राय ब्रम्हपुर में घोड़ा खरीदने के लिए गए हुए थे. अगले दिन सुबह जब वह घटनास्थल शायर घाट पर पहुंचे तो उन्होंने यह नजारा देखा.

घटना की सूचना पाकर मौके पर चौसा बीडीओ तथा थानाध्यक्ष पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दौरान हाथी के मालिक रघुवंश राय ने बहुत ही आसानी से हाथी को खोलकर दूसरी जगह बांध दिया.

Advertisement

बहरहाल, वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं घटना को लेकर गांव में तरह-तरह के चर्चाए हो रही है लोगों का कहना है कि यदि महावत ने शराब न भी होती तो शायद आज उसकी मौत नहीं हुई होती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement