Advertisement

'बिहारियों को सौंप दें कश्मीर, 15 दिन में सुधार देंगे', पीएम मोदी से जीतन राम मांझी की मांग

जम्मू-कश्मीर में आतंकी एक के बाद एक गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाते जा रहे हैं. इसपर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने ट्वीट किया है.

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • बाहरी लोगों को बनाया जा रहा निशाना
  • रविवार को भी बिहार के दो मजदूरों की हत्या
  • बिहार के पूर्व सीएम हैं जीतन राम मांझी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा हो रही बाहरी लोगों की 'टारगेट किलिंग' पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर की जिम्मेदारी बिहार के लोगों को दे दें और वे लोग 15 दिनों में हालात सुधार कर दिखाएंगे.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सेना के एंटी-टेरर ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी एक के बाद एक गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाते जा रहे हैं. रविवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले दो मजदूरों की हत्या कर दी. मृतकों की पहचान बिहार के निवासी राजा और जोगिंदर के रूप में हुई है.

Advertisement

इससे पहले शनिवार को भी आतंकियों ने पुलवामा और श्रीनगर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. श्रीनगर में बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार को निशाना बनाया गया था. वहीं, पुलवामा में यूपी निवासी सगीर अहमद की हत्या की गई थी.

कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रहीं है जिससे मन व्यथित है।
अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहें तो प्रधानमंत्री .@narendramodi जी,@AmitShah जी से आग्रह है,कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड दिजिए 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा।

— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 18, 2021

मांझी ने किया ट्वीट- 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा

इसपर बिहार के पूर्व सीएम मांझी ने लिखा, 'कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रही हैं जिससे मन व्यथित है. अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से आग्रह है, कश्मीर को सुधारने की जिम्मेदारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा.'

Advertisement

कश्मीर में बिहार के लोगों पर हुए हमलों पर सीएम नीतीश कुमार ने भी चिंता जताई थी. उन्होंने प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात भी की थी. इसके अलावा मारे गए लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement