Advertisement

मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न कांड: बिहार की समाज कल्याण मंत्री ने अपने पति को बताया निर्दोष

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड में अपने पति पर लग रहे आरोपों पर नीतीश कैबिनेट में मंत्री  मंजू वर्मा ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने पति को निर्दोष बताया है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर बड़ा हमला भी बोला है.

समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा
सुजीत झा/देवांग दुबे गौतम
  • पटना,
  • 26 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड में अपने पति पर लग रहे आरोपों पर बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. 'आजतक' से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे पति निर्दोष हैं. नीतीश कैबिनेट में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा पर बालिका सुधार गृह में बार-बार जाने का आरोप लगा था.

Advertisement

मुजफ्फरपुर कांड में गिरफ्तार सीपीओ रवि रौशन की पत्नी शिभा कुमारी ने आरोप लगाया था कि मंत्री मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा वहीं नेता हैं जिनकी बाबत सुधार गृह की लड़कियों ने जानकारी साझा की थी. प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंजू वर्मा  के पति पर आरोप लगाया था. गुरुवार को विधानसभा परिसर में उन्होंने कहा कि उनके पति सिर्फ एक बार मुजफ्फपुर गए हैं और वो भी बालिका गृह के अंदर नहीं गए.

मुजफ्फरपुर वो तब गईं थीं जब मंत्री बनने के बाद उनका नागरिक अभिनंदन हुआ था. तब उनके पति चंदेश्वर वर्मा भी साथ थे. मंजू वर्मा ने कहा कि वो थोड़ी देर के लिए बालिका गृह गईं थीं. थोड़ी बहुत जो शिकायत थी वो भी मैंने सुना,  लेकिन ये गंभीर बातें उस समय सामने नहीं आई थीं.

Advertisement

मंजू वर्मा ने विपक्ष के रवैये पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष का काम केवल हंगामा करना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर कांड की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा कर दी है. इसके बावजूद विपक्ष हाय तौबा मचा रहा है. मैं पिछडी जाति की हूं इसलिए हम पर आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुशवाहा समाज देख रहा है, उन्हें एक भी वोट नहीं देगा.

विधानसभा का सत्र शुरू होते ही विपक्षी दलों ने मंत्री मंजू वर्मा का मामला उठाया और शोर शराबा होने लगा. तब अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है. अब जांच के घेर में जो भी आएगा उस पर कार्रवाई होगी. संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अगर विपक्ष के पास कोई पुख्ता सबूत है तो वो सीबीआई को दे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement