Advertisement

बिहार: नीतीश के मंत्री ने सदन में दिखाया मुकेश सहनी को मुक्का! माफी मांगने की मांग पर दी ये दलील

बिहार में मंगलवार को गृह और सामान्य प्रशासन विभाग के बजट पर चर्चा हो रही थी. विपक्ष की ओर से तेजस्वी यादव बजट पर अपनी राय रखने के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे थे.

VIP प्रमुख मुकेश सहनी. (फाइल फोटो) VIP प्रमुख मुकेश सहनी. (फाइल फोटो)
उत्कर्ष कुमार सिंह
  • पटना,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST
  • प्रमोद कुमार बोले- सहनी को याद दिला रहे थे बयान
  • विपक्षी नेताओं ने प्रमोद कुमार को घेरा
  • RJD MLA आलोक मेहता ने विधानसभा अध्यक्ष से की शिकायत

बिहार विधानसभा में सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने मंत्रिमंडल के ही दूसरे साथी मुकेश सहनी को मुक्का दिखाया है. हालांकि जब उनसे सदन में इस बात पर स्पष्टीकरण के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि वह मुकेश सहनी को एक बयान याद दिला रहे थे.

दरअसल, बिहार में मंगलवार को गृह और सामान्य प्रशासन विभाग के बजट पर चर्चा हो रही थी. विपक्ष की ओर से तेजस्वी यादव बजट पर अपनी राय रखने के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे थे.

Advertisement

तेजस्वी यादव के संबोधन के आखिरी क्षणों में बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने खड़े होकर कल दिए तेजस्वी के बयान के लिए माफी मांगने की बात कही. हालांकि तेजस्वी यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उनके बयान में कुछ भी असंसदीय नहीं था. इस दौरान मुकेश सहनी भी कुछ बोलना चाहते थे लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया.

इसी दौरान मंत्री प्रमोद कुमार हाथ भींच कर कुछ इशारे कर रहे थे. हालांकि उस समय तेजस्वी ने इस वाकए पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. तेजस्वी के संबोधन के बाद RJD विधायक आलोक मेहता ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को मुक्का दिखाया है. इसके लिए मंत्री को पूरे सदन से माफी मांगनी चाहिए.

विधानसभा अध्यक्ष ने इस वाकए पर अनभिज्ञता जताई और खुद मंत्री से पूछा कि क्या उन्होंने तेजस्वी यादव को मुक्का दिखाया है. मंत्री प्रमोद कुमार ने सफाई दी कि वो तेजस्वी यादव को नहीं, बल्कि मुकेश सहनी को इशारे कर उनकी पीठ में छुरा भोंकने वाला बयान याद दिला रहे थे. हालांकि उनके बयान से नाराज़ तेजस्वी ने खड़े होकर आपत्ति जताई और कहा कि मंत्री का मुझे मुक्का दिखाना अशोभनीय है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement