Advertisement

बिहार: 'गांव-गांव बनवाएंगे श्मशान घाट', नीतीश कुमार के मंत्री के बयान पर बवाल

बिहार (Bihar) सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) के गांव- गांव श्मशान बनाएंगे वाले बयान पर बवाल मच गया है. विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सम्राट चौधरी पर हमला बोला है.

बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी. (फाइल फोटो) बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी. (फाइल फोटो)
उत्कर्ष कुमार सिंह/संदीप आनंद
  • पटना,
  • 26 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST
  • ये लोग श्मशान के नाम पर राजनीति कर रहे हैं- RJD विधायक
  • बिहार में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं- कांग्रेस
  • नीतीश कुमार के लिए ये राजनीतिक त्रासदी- प्रेमचंद्र मिश्रा

बिहार (Bihar) सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) के एक बयान पर बवाल मच गया है. मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा था कि गांव- गांव श्मशान घाट बनवाएंगे. विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सम्राट चौधरी पर हमला बोला है. विपक्ष का कहना है कि लोगों को अस्पताल और स्कूल की जरूरत है लेकिन ये लोग श्मशान की राजनीति कर रहे हैं.

बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि अगर 2015 में बीजेपी की हार न होती तो 2020 में उन्हें किसी गठबंधन में जाने और किसी दूसरे का नेतृत्व स्वीकार नहीं करना पड़ता. सम्राट चौधरी बिहार बीजेपी के नेता हैं. 

Advertisement

सम्राट चौधरी के इस बयान पर भी आरजेडी ने तंज कसा है. RJD विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि जो सही होता है वो जुबान पर आ ही जाता है. बीजेपी की तैयारी है जेडीयू से अलग होने की और हम सम्राट चौधरी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने सच को स्वीकार किया.

सभी गांवों में श्मशान घाट बनवाने के सम्राट चौधरी के बयान पर मुकेश रौशन ने कहा कि लोगों को अस्पताल और स्कूल की जरूरत है लेकिन ये लोग श्मशान के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.

इसपर भी क्लिक करें- बिहारः जाति आधारित जनगणना के मसले पर नीतीश को मिला मांझी का साथ, कही ये बात

वहीं, सम्राट चौधरी के बयान पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि ये नीतीश कुमार के लिए राजनीतिक त्रासदी है कि उनके कैबिनेट के मंत्री कह रहे हैं कि वो मजबूरी में सरकार में हैं. बीजेपी-जेडीयू भले साथ में हों लेकिन सत्ता की मलाई खाने के लिए दोनों के बीच आंतरिक टकराव चल रहा है. नीतीश कुमार को हटाकर बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है और ये उसका प्रकटीकरण है. ये सरकार ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं है, बिहार में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. 

Advertisement

सम्राट चौधरी के श्मशान वाले बयान पर प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि 16 साल सत्ता में रहने के बाद जो सरकार स्कूल-कॉलेज न खोल पाए, उसके मंत्री तो श्मशान ही बनाएंगे न. दूसरी लहर के दौरान हमने क्या कुछ नहीं देखा, तो जाहिर तौर पर ये श्मशान ही बनाएंगे, ये इस सरकार की प्राथमिकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement