Advertisement

Bihar MLC polls: महागठबंधन में सीटों पर फिर नहीं बनी बात, RJD के 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

बीते सप्ताह कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे की बातचीत विफल होने के बाद, राजद ने एमएलसी चुनावों में अकेले जाने का फैसला किया. 2016 में, कांग्रेस ने 24 में से चार सीटों पर चुनाव लड़ा था, और एक जीतने में सफल रही.

तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • MLC चुनाव में RJD के 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
  • RJD ने किया अकेले जाने का फैसला

बिहार में विपक्षी राजद (RJD) ने रविवार को राज्य में विधान परिषद के चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. राजद ने जहां स्थानीय निकायों के कोटे से 24 सीटों में से 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, वहीं उसने भागलपुर सीट को भाकपा के लिए छोड़ दिया था.

RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा, "शेष तीन सीटों - नवादा, समस्तीपुर और पूर्णिया - के लिए उम्मीदवारों की सूची बहुत जल्द घोषित की जाएगी."

Advertisement

इन सीटों में से 13 पर भाजपा, आठ पर जदयू, दो राजद द्वारा और एक कांग्रेस का कब्जा था. ये सीटें पिछले साल जुलाई से खाली हैं और जल्द ही चुनाव होने की संभावना है. 

पिछले हफ्ते कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे की बातचीत विफल होने के बाद, आरजेडी ने एमएलसी चुनावों में अकेले जाने का फैसला किया. 2016 में, कांग्रेस ने 24 में से चार सीटों पर चुनाव लड़ा था, और एक जीतने में सफल रही. हालांकि, कांग्रेस इस बार गठबंधन के हिस्से के रूप में छह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी. 

आरजेडी ने आठ यादव उम्मीदवारों को नामांकित किया, जबकि पांच उम्मीदवार भूमिहार समुदाय और चार क्षत्रिय समुदाय के हैं. इसके अलावा, पार्टी ने ब्राह्मण, बनिया और मुस्लिम समुदायों से एक-एक उम्मीदवार का नाम दिया है.

कुछ उम्मीदवार कार्तिकेय कुमार (पटना), अनिल सम्राट (भोजपुर-बक्सर), रिंकू यादव (गया), कृष्णा सिंह (रोहतास) और अनुज सिंह (औरंगाबाद) है. भागलपुर सीट से भाकपा प्रत्याशी संजय यादव हैं. निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि जैसे ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, जिला बोर्ड के सदस्य और शहरी स्थानीय निकायों के वार्ड सदस्य स्थानीय निकायों के कोटे से एमएलसी का चुनाव करेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement