Advertisement

समस्तीपुर: बाजार बंद कराने पहुंची पुलिस ने दिखाई सख्ती तो भड़के ग्रामीण, किया पथराव

समस्तीपुर के उजियारपुर में पुलिस को लॉकडाउन का पालन लोगों से करवाना उल्टा पड़ गया. पुलिस की सख्ती से बेअसर ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को ही दौड़ा लिया. पुलिस को देखते ही लोग आक्रोशित हो गए और लाठी-डंडे के साथ दौड़ा लिया.

नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव. नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव.
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST
  • लाठी-डंडा लेकर पुलिस पर टूटे ग्रामीण
  • बाजार में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
  • अब ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज होगी FIR

बिहार के समस्तीपुर जिले में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस भीड़ के गुस्से का शिकार बन गई. उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतेली पूर्वी पंचायत में एक मिडिल स्कूल परिसर में बाजार लगा था. जब सब्जी बाजार को बंद कराने पुलिस पहुंची तो बाजार में मौजूद लोगों ने पुलिस पर ही पथराव किया, फिर लाठी-डंडा लेकर उन पर टूट पड़े.

उजियापुर की पुलिस किसी तरह ग्रामीणों के आक्रोश से जान बचाकर भागने में कामयाब हुई. इस दौरान पुलिस के कुछ जवानों को भीड़ ने पकड़कर हाथापाई भी की. दरअसल मंगलवार को पतेली में बाजार लगाई जाती है. लॉकडाउन लगने के बाद भी दोपहर में मिडिल स्कूल परिसर में हाट लगाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए. 

Advertisement

भारी भीड़ देखकर किसी ने पुलिस थाने को सूचना दी कि कोरोना काल में बाजार लगाई गई है, जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां लॉकडाउन के बावजूद उड़ रही हैं. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, एक टीम बाजार बंद कराने मौके पर पहुंची. 

 मॉडर्ना का दावाः 12 से 17 साल तक के बच्चों पर प्रभावी है वैक्सीन, FDA को भेजेंगे आवेदन
 

ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी से की हाथापाई

पुलिसकर्मियों की टीम में से ही किसी ने किसी पर लाठी चला दी. पुलिस की इस हरकत के खिलाफ लोग आग-बबूला हो गए. सैकड़ों की संख्या में बाजार में मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा लिया. इस दौरान आक्रोशित भीड़ पुलिस को दौड़ाती रही और पुलिस भागती रही. ग्रामीणों ने पहले पुलिस पर पथराव किया, फिर लाठी-डंडे भी चलाए.

 

ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को पकड़ा, बुद्धिजीवियों की पहल पर बची पुलिसकर्मियों की जान.

ऐसे बची पुलिसकर्मियों की जान!

बाजार में मौजूद कुछ बुद्धजीवियों की पहल पर नाराज ग्रामीण और थानाध्यक्ष किसी तरह माने. उजियारपुर के धानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने आजतक से कहा कि पुलिस सरकार के निर्देश का पालन कराने गई थी. लोगों ने पुलिस को देखते ही हमला बोल दिया. पुलिस पर हमला करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़ें- 
आसान नहीं है विदेशी वैक्सीन की एंट्री? फुल है फाइजर-मॉडर्ना की ऑर्डर बुक, क्या बोली सरकार
लखनऊ में नया खतरा! पानी में मिला कोरोना वायरस, PGI के टेस्ट में खुलासा
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement