Advertisement

अवैध शराब बनाने वालों को मिलेगी मौत की सजा, बिहार सरकार बनाएगी कानून

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को कहा कि सरकार इसी सत्र में इस प्रावधान के साथ बिल लाएगी. हालांकि इस संबंध में अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

बिहार सरकार अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. सरकार इस सत्र में एक विधेयक लाने जा रही है, जिसमें अवैध शराब बनाने वालों को फांसी की सजा देने का प्रावधान होगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि सरकार इसी सत्र में फांसी की सजा देने के प्रावधान के साथ बिल लाएगी. हालांकि इस संबंध में अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Advertisement

बता दें कि 1 अप्रैल से बिहार में देशी शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा. ये कानून इस देश में शराब पर अब तक का सबसे कड़ा कानून हो सकता है.

सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य में शराब बंदी की घोषणा को देखते हुए अब तक 200 शराब विक्रेताओं के अपनी शराब की दुकान की जगह सुधा के बूथ खोलने के लिए आवेदन किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement