Advertisement

बिहार निकाय चुनावः 21287 कैंडिडेट की किस्मत EVM में कैद, जानें कहां कितनी वोटिंग हुई?

बिहार में रविवार को नगर निकाय चुनाव के पहले फेज की वोटिंग हुई. पहले चरण में वार्ड पार्षद की 3346, उप मुख्य पार्षद की156 और मुख्य पार्षद की 156 समेत कुल 3658 सीटों के लिए वोट डाले गए. मतदाताओं ने 21287 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है. वोटों की गिनती 20 दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी.

बिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले फेज की वोटिंग हुई (फोटो-PTI) बिहार में नगर निकाय चुनाव के पहले फेज की वोटिंग हुई (फोटो-PTI)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

बिहार में रविवार को नगर निकाय चुनाव के पहले फेज की वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई. सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चली. बिहार के कुल 224 में से 156 निकायों के लिए मतदान हुआ. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायतें शामिल हैं. मतदान को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. जानकारी के मुताबिक नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 59.62 फीसदी मतदान हुआ. वहीं वोटर्स ने 21287 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है. पहले फेज के चुनाव के नतीजे 20  दिसंबर को आएंगे.

Advertisement

कहां कितने फीसदी मतदान हुआ?

मुजफ्फरपुर नगर निकाय चुनाव में शाम पांच बजे तक 64.74 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां 71.33 प्रतिशत महिलाओं और 58.81 प्रतिशत पुरुषों ने वोट डाला है. जबकि सिवान जिले के गुठनी नगर पंचायत चुनाव में कुल 60.10 फीसदी वोटिंग हुई.

बख्तियारपुर नगर पंचायत में कुल 63.86 फीसद, बाढ़ नगर पंचायत में 58.36 फीसदी और मोकामा में कुल 57.20 फीसदी वोटिंग हुई. उधर, बक्सर में 56.65 फीसदी मतदान हुआ. यहां पुरुषों का वोटिंग परसेंटेज 57.40% रहा, जबकि महिलाओं का मतदान का प्रतिशत 55.90 फीसदी रहा.

चौसा नगर पंचायत मं 71.10 फीसदी वोटिंग हुई. इसमें पुरुष मतदाताओं का वोटिंग परसेंटेज 72.05% रहा, तो 70.15 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. ब्रह्मपुर नगर पंचायत में वोटिंग का प्रतिशत 64.63 फीसदी रहा. यहां 66.20% पुरुषों ने तो 63.06 फीसदी महिलाओं ने वोटिंग की. अगर इन तीनों निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग का आंकड़ा देंखें तो 65.21 फीसदी पुरुषों ने, 63.04 फीसदी महिलाओं ने वोटिंग की है. इन तीनों सीटों पर 64.12% मतदान हुआ है.

Advertisement

मधेपुरा के इन निकायों में हुई वोटिंग

मधेपुरा जिले के तीन निकायों में वोटिंग हुई. मधेपुरा और उदाकिशुनगंज नगर परिषद के साथ ही आलमनगर नगर पंचायत के लिए मतदान हुआ. तीनों नगर निकायों में 73 वार्ड हैं. मधेपुरा नगर परिषद में 26, उदाकिशुनगंज नगर परिषद में 26 और आलमनगर नगर पंचायत में 21 वार्ड हैं. मधेपुरा नगर परिषद में 66 बूथ पर 51591 मतदाता, उदाकिशुनगंज नगर परिषद में 43 बूथों पर 30654 और आलमनगर नगर पंचायत में 33 बूथों पर 22717 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

सर्दी के बावजूद वोटर्स में दिखा उत्साह

नालंदा ज़िले के हिलसा नगर परिषद के साथ ही एकंगरसराय, चंडी हरनौत, नालंदा, गिरियक और सिलाव नगर पंचायत के 115 वार्ड के लिए 209 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कड़ाके की सर्दी के बीच सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगी रही.

कितनी सीटों पर हुई वोटिंग?

पहले चरण में वार्ड पार्षद के 3346, उप मुख्य पार्षद के 156 और मुख्य पार्षद की 156 समेत कुल 3658 सीटों के लिए वोट डाले गए. पहले चरण के मतदान के लिए 6965 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 52 लाख 60 हजार 530 मतदाता 21287 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. 

Advertisement

कितने प्रत्याशी हैं मैदान में?

21287 उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा 17647 उम्मीदवार वार्ड पार्षद, 1697 उप मुख्य पार्षद और 1943 उम्मीदवार मुख्य पार्षद पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

कब आएगा परिणाम?

नगर निकाय के इस चुनाव में पुरुषों से ज्यादा महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. अलग-अलग पदों के लिए जहां 9702 पुरुष किस्मत आजमा रहे हैं वहीं, 11582 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के वोटों की गिनती 20 दिसंबर को होगी और परिणाम का ऐलान भी उसी दिन कर दिया जाएगा.

ये भी देखे

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement