Advertisement

बिहारः इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे बुजुर्ग, पर्ची की लाइन में तोड़ा दम

इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर सुजीत कुमार ने कहा कि प्रेम बहादुर अपना उपचार कराने के लिए आए थे. कतार में ही अचानक गिरने के बाद उनकी धड़कन बंद हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST
  • मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल की घटना
  • नेपाल का मूल निवासी थे बुजुर्ग
  • गंभीर बीमारी, गर्मी बताई जा रही वजह

बिहार में इलाज कराने अस्पताल पहुंचे बुजुर्ग ने कतार में दम तोड़ दिया. यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल की है. मृतक की पहचान मोतीझील निवासी प्रेम बहादुर के रूप में हुई है. बुजुर्ग के कतार में ही गिरने के पीछे चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी को वजह बताया जा रहा है. प्रेम बहादुर मूल रूप से नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं. 

Advertisement

सोमवार को हुई इस घटना के संबंध में ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने कहा कि सूचना मिली कि पर्ची कटाने के लिए कतार में खड़ा एक बुजुर्ग गिर गए हैं. जानकारी मिलते ही उन्हें तुरंत अस्पताल लाकर उपचार शुरू कर दिया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. डॉक्टर ने कहा कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. 

वहीं, इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर सुजीत कुमार ने कहा कि प्रेम बहादुर अपना उपचार कराने के लिए आए थे. कतार में ही अचानक गिरने के बाद उनकी धड़कन बंद हो गई. नर्स ने चेकअप किया. इस संबंध में लाइन में प्रेम बहादुर के पास खड़ी एक महिला ने बताया कि पहले वे बैठ गए, फिर नीचे गिर पड़े. आसपास के लोगों ने मुंह पर पानी के छींटे भी मारे. इसकी जानकारी अस्पताल में डॉक्टरों को जानकारी दी गई.

Advertisement

महिला के मुताबिक वह अपना पता मोतीझील का बता रहे थे. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी अस्पताल के लोगों को दी. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर नरेश चौधरी ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा. बुजुर्ग व्यक्ति जिसके घर में रहते थे, अभिषेक नामक उस व्यक्ति के साथ ही परिजनों ने भी उनकी पहचान कर ली है.

पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर दावा किया है कि प्रेम बहादुर गंभीर रूप से बीमार और काफी कमजोर थे. मौत के अन्य कारणों की पड़ताल की जा रही है. प्रेम बहादुर का शव लेने कोई परिजन अस्पताल नहीं पहुंचा है. इस घटना से स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement