Advertisement

मुजफ्फरपुरः 16 लड़कियों से रेप का आरोप, खुदाई में कुछ नहीं मिला, अब मिट्टी की होगी जांच

एसएसपी के मुताबिक, अब तक इस केस में 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हरप्रीत कौर ने बताया कि हम जल्द ही इस केस में चार्जशीट दायर करेंगे.

बालिका गृह में खुदाई की तस्वीर बालिका गृह में खुदाई की तस्वीर
जावेद अख़्तर
  • पटना,
  • 23 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह के अंदर लड़कियों से बलात्कार की घटना में एक और खुलासा हुआ है. पीड़ित लड़की ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी एक साथी की हत्या कर उसकी लाश हॉस्टल परिसर में ही दबा दी गई थी.

इस जानकारी के बाद पुलिस ने बालिका गृह के अंदर खुदाई कराई. हालांकि, अब तक की खुदाई में पुलिस को ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिसकी जानकारी पीड़िता ने दी थी. मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया खुदाई में कुछ नहीं मिला है, लेकिन मामले की गहन जांच की जा रही है. अब मिट्टी की जांच कराई जाएगी.

Advertisement

एसएसपी के मुताबिक, अब तक इस केस में 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हरप्रीत कौर ने बताया कि हम जल्द ही इस केस में चार्जशीट दायर करेंगे. पूछताछ किसी भी लड़की ने यह नहीं बताया कि उन्हें हॉस्टल से बाहर ले जाया गया था.

क्या है पूरा मामला

मुजफ्फरपुर के 'सेवा संकल्प एवं विकास समिति' नाम के बालिका गृह में रह रही लड़कियों के साथ शारीरिक शोषण का खुलासा हुआ था. यह खुलासा तक हुआ था जब टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने इसी साल मई (2018) में इस बालिका गृह का सोशल ऑडिट किया था. खुलासे के बाद लड़कियों का मेडिकल चेकअप कराया गया. 21 लड़कियों की मेडिकल रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि इनमें से 16 लड़कियों के साथ बालिका गृह में बलात्कार हुआ था.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सेवा संकल्प एवं विकास समिति के इस बालिका गृह के संचालक बृजेश ठाकुर और विनीत कुमार शामिल हैं. इन दोनों के अलावा बालिका गृह में काम कर रही 7 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement