Advertisement

Bihar: कर्ज के बोझ के तले दबे पूरे परिवार ने मजार पर जाकर खाया जहर, 5 की मौत

बिहार के नवादा में एक परिवार ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया है. बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज के बोझ के तले दबा था और वसूली वाले प्रताड़ित कर रहे थे. मरने वालों में से घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता पत्नी अनिता कुमारी और तीन बच्चे हैं.

एक व्यापारी ने अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ खा लिया जहर एक व्यापारी ने अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ खा लिया जहर
aajtak.in
  • नवादा,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

बिहार में कर्ज के बोझ में दबे एक परिवार ने मौत को गले लगा लिया है. नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला निवासी केदार लाल गुप्ता ने बुधवार की देर रात अपनी पत्नी और 4 बच्चे समेत जहर खा लिया. परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे डॉक्टरों ने पावापुरी विंस रेफर कर दिया था, लेकिन वहां से वापस उसे पटना रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

मरने वालों में से घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता, पत्नी अनिता कुमारी और तीन बच्चे प्रिंस कुमार, शबनम कुमारी और गुड़िया कुमारी शामिल हैं, जबकि एक बेटी साक्षी की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे पहले पावापुरी विंस रेफर किया गया था, लेकिन फिर नवादा जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहां भी हालत गंभीर देखते हुए साक्षी को अब पटना रेफर किया गया है.

केदार लाल गुप्ता शहर के विजय बाजार में फल का दुकान चलाते थे और उन पर काफी कर्ज था. कर्ज को लेकर उन्हें काफी प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे तंग आकर शहर की एक मजार के पास जाकर सभी ने जहर खा लिया. मौके पर ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक लड़की की हालत गंभीर थी. उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

Advertisement

परिवार पर था 10 से 12 लाख रुपये का कर्ज

जहर खाने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी. इस दौरान परिवार के मुखिया केदार लाल गुप्ता की हालत थोड़ी सही थी. उनसे जब पूछा गया कि जहर क्यों खाया? तो केदार लाल गुप्ता ने कहा कि परिवार पर 10-12 लाख रुपये का कर्ज था, परिवार ने राजी खुशी होकर जहर खा लिया. इसके बाद केदार लाल गुप्ता को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.

जहर खाने से पहले बेटे ने बनाया वीडियो

जहर खाने से पहले केदार लाल गुप्ता के बेटे प्रिंस ने एक वीडियो भी बनाया था. इस वीडियो में वह कहता है, 'बाजार से कुछ लोगों से कर्ज लिया था और वह हम लोगों को काफी प्रताड़ित कर रहे थे, हम लोगों ने पैसा वापस करने को लेकर थोड़ा समय मांगा, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे और बार-बार धमकी दे रहे थे, जिसको लेकर सबने जहर खा लिया.'

वहीं साक्षी ने बताया कि पापा डिप्रेशन में चल रहे थे, उन्होंने कर्ज ले लिया था, हमें नहीं पता था. कर्ज किससे लिया? इस सवाल के जवाब में साक्षी ने किसी मनीष भइया का नाम लिया. खैर पुलिस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और जांच करने की बात कह रही है. 

Advertisement

रिपोर्ट- प्रतीक भान सिंह

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement