Advertisement

NDA में कुशवाहा का गेमओवर? सामने आया सीट शेयरिंग का नया फॉर्मूला

बिहार में एनडीए के बीच सीट बंटवारे के फॉर्मूला तय हो गया है. इस नए फॉर्मूले के तहत बीजेपी 17, जेडीयू 17 और 6 सीटों पर एलजेपी चुनाव लड़ने की संभावना है. जबकि एनडीए में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को जगह मिलती नहीं दिख रही है.

सुशील मोदी, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान (फोटो-फाइल) सुशील मोदी, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान (फोटो-फाइल)
कुबूल अहमद/आनंद पटेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है. . पांच राज्यों के चुनाव नतीजे के बाद इसकी औपचारिक ऐलान किए जाने की संभावना है.

एनडीए और महागठबंधन- दोनों नाव पर सवारी करने की रणनीति पर काम कर रहे उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी को एनडीए के सीट बंटवारे में जगह नहीं मिलती दिख रही है. जबकि बीजेपी और जेडीयू के बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से 17 बीजेपी, 17 जेडीयू और बाकी बची 6 सीटों पर रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी के खाते में आ सकती है. इस फॉर्मूले के तहत आरएलएसपी को एनडीए में साझेदार नहीं बनाया गया है.

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार में बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके उन्हें नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया था.

इसी साल जेडीयू के एनडीए में एंट्री के बाद से कुशवाहा लगातार सहयोगी दल बीजेपी और जेडीयू नेताओं की आलोचना कर रहे हैं. हालांकि, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उपेंद्र कुशवाहा को गठबंधन में बनाए रखने की उत्सुकता दिखाई है.

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए के बीच 17-17-6 के फॉर्मूला की संभावना बनती दिख रही है, जिसमें कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी को हिस्सेदारी मिलती नहीं दिख रही है.

Advertisement

कुशवाहा ने दिवाली से पहले बिहार के बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की थी, लेकिन सीटों पर सहमति नहीं बन सकी थी. इसके बाद उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से भी मिलने का वक्त मांगा था, लेकिन अभी तक उनकी मुलाकात नहीं हो सकी है. वहीं, जेडीयू लगातार ये बात कह रही है कि वो एनडीए में बीजेपी और एलजेपी के साथ खुश हैं.

जबकि पिछले दिनों दिल्ली में अमित शाह-नीतीश कुमार के बीच सीट बंटवारे के फॉर्मूला तय होने के बाद ही उपेंद्र कुशवाहा ने आरजेडी नेता तेजस्वी के साथ मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद एनडीए में सीट बंटवारे को फॉर्मूले की घोषणा को रोक दिया था.  

कुशवाहा ने सोमवार को शरद यादव के साथ मुलाकात की थी. इस मुलाकात को दोनों नेताओं ने निजी बताया था. कुशवाहा ने जेडीयू पर अपने दोनों विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement