
बिहार के बक्सर जिले में जिस रेल लाइन पर नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस डिरेल हुई थी, सोमवार देर रात उसी लाइन पर एक मालगाड़ी डिरेल हुई है. डुमरांव रेलवे स्टेशन के मालगाड़ी का पहिया पटरी से उतर गया, जिसके बाद पूरी डाउन लाइन बाधित हो गई.
जानकारी के मुताबिक, फतुहा रेलवे स्टेशन जा रही मालगाड़ी का एक कोच सोमवार देर रात डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गया. जिसके बाद डाउन लाइन पूरी तरह बाधित हो गई. बक्सर में एक सप्ताह में हुई इस दूसरी घटना के बाद अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी आनन-फानन में डुमरांव रेलवे स्टेशन पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी. यह मालगाड़ी दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलकर बक्सर के रास्ते फतुहा जा रही थी. यह घटना सोमवार की रात करीब 10 बजे हुई थी.
बक्सर में ही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस हुई थी डिरेल
इससे पहले बिहार के बक्सर जिले में ही बड़ा रेल हादसा हुआ था, जहां दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहटी के कामाख्या स्टेशन जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस ट्रेन के 6 डिब्बे डिरेल हो गए थे, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. घायलों में से करीब 20 लोगों को इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया था.
बिहार: बक्सर में डीरेल हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के 6 कोच डिरेल हुए थे, जिसमें 2 एसी कोच भी शामिल थे. यह हादसा बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ था. सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारी और राहत बचाव टीम पहुंच गई थी. हालांकि हादसा कैसे हुआ, इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है. इस हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट बदल दिया था.