Advertisement

वंदे भारत के बाद अब राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, बिहार के समस्तीपुर में हुई पत्थरबाजी

डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई है. बिहार के समस्तीपुर में हुई इस घटना में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके इलाज के लिए ट्रेन करीब 20 मिनट तक रुकी रही. इस मामले में आरपीएफ की टीम ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.

राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी (फाइल फोटो) राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी (फाइल फोटो)
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. बिहार के समस्तीपुर में कुछ असामाजिक तत्वों ने  डिब्रूगढ़ से आ रही ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिसमें कुछ यात्री घायल हो गए. इस मामले में आरपीएफ की टीम ने चार लोगों को हिरासल में ले लिया है. 

डिब्रूगढ़ से दिल्ली आ रही थी ट्रेन

डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (20503) सोमवार की शाम करीब 6.25 बजे जैसे समस्तीपुर स्टेशन के पीछे पहुंची, वहां मौजूद कुछ युवकों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया, जिसमें कुछ यात्री चोटिल हो गए, जबकि एक यात्री के सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. यात्री का नाम संतोष क्षेत्री बताया गया है. मेडिकल की टीम ने ट्रेन के अंदर जाकर यात्री का इलाज भी किया.  

Advertisement

यात्री के इलाज के लिए रुकी रही ट्रेन

संतोष क्षेत्री ट्रेन की बर्थ संख्या 66 पर सफर कर रहे थे. मेडिकल टीम ने वहां पहुंचकर उनका इलाज किया. इसकी वजह से राजधानी एक्सप्रेस 19 मिनट की देरी से खुली. वहीं घटना को लेकर आरपीएफ की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई. इस मामले में आरपीएफ ने चार संदिग्ध पत्थरबाजों को हिरासत में लिया है. रेलवे अस्पताल में मेडिकल कराए जाने के बाद इनसे पूछताछ की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement