Advertisement

बिहार: नीतीश कुमार ने पत्रकारों को दिया पेंशन का तोहफा, मिलेंगे हर महीने 6000 रुपये

नीतीश कुमार ने बिहार पत्रकार सम्मान योजना की शुरुआत की है. इसके तहत 20 साल तक पत्रकारिता का अनुभव रखने वाले पत्रकारों को 6 हजार रुपये हर महीने पेंशन मिलेगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो-PTI) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • पटना,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

बिहार में पत्रकारों को नीतीश सरकार ने पेंशन का तोहफा दिया है. विधानसभा में नीतीश कुमार ने पत्रकारों के लिए 'बिहार पत्रकार सम्मान योजना' की शुरुआत की. इसके तहत 20 साल तक पत्रकारिता का अनुभव रखने वाले पत्रकारों को पेंशन के रूप में हर महीने 6 हजार रुपया जीवन भर दिया जाएगा. अगर उनकी मौत हो जाती है तो उनकी पत्नी या पति को योजना का लाभ मिलेगा. खास बात है कि इस योजना का लाभ अखबार, टीवी जनर्लिस्ट और वेब पोर्टल में कार्यरत सभी पत्रकार उठा सकते हैं.

Advertisement

इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन का दायरा बढ़ा दिया गया है. अब इस दायरे में बीपीएल, एपीएल के साथ सभी सामान्य वर्ग के बुजुर्गों को शामिल किया गया है. अबतक सिर्फ बीपीएल में शामिल बुजुर्गों को ही वृद्धावस्था का लाभ मिलता था. इसके तहते इन्हें 400 रुपया हर महीना दिया जाता था. सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि पेंशन में बदलाव का लाभ 1 अप्रैल 2019 से मिलेगा.

पत्रकारों ने की थी मांग

पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों की पेंशन योजना शुरू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया था. इस संबंध में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल कमलकांत सहाय के नेतृत्व में नीतीश से मिला भी था. प्रतिनिधिमंडल में रजनी शंकर, मनीष कुमार, अनिल कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा, जयकुमार झा समेत कई पत्रकार शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement