Advertisement

बिहार में क्या हो सकता है बीजेपी-जेडीयू में सीटों का फॉर्मूला

जेडीयू 2013 में बीजेपी से अलग होने से पहले बिहार की 40 सीटों में से 25 पर चुनाव लड़ी थी और बीजेपी को 15 सीटों से  ही संतोष करना पड़ा था, लेकिन 2014 के मोदी लहर में देश के साथ-साथ बीजेपी बिहार में भी मजबूत हुई.

नीतीश कुमार और अमित शाह नीतीश कुमार और अमित शाह
सुजीत झा/देवांग दुबे गौतम
  • पटना,
  • 12 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच सीटों के तालमेल को लेकर बातचीत का दौर तो शुरू हो गया है. लेकिन इस बातचीत में अभी भी किसी ने खुलकर अपने पत्ते नही खोले हैं. दोनों पार्टियों में ये तो सहमति है कि साथ-साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे,  लेकिन कितनी सीटों पर सहमति बनेगी, सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या होगा, जिससे सब सम्मानजनक तरीके से चुनाव लड़ सकें, इसको लेकर जरूर उहापोह की स्थिति है.

Advertisement

मौजूदा परिस्थिति के मुताबिक बिहार की कुल 40 सीटों में से 22 पर बीजेपी के सिटिंग एमपी हैं. उसके बाद एनडीए के घटक दल रामविलास पासवान की पार्टी के पास 6 सीटें और उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी के पास तीन सीटें हैं. कुल मिलाकर 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 40 सीटों में से 31 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था.

2014 में जेडीयू को महज 2 सीटें मिली थीं. अब जब जेडीयू भी एनडीए का हिस्सा है तो सीटों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. केवल 7 सीटें ऐसी हैं जो विपक्ष के पास हैं. ऐसे में इन 7 सीटों और 2 जीती हुई सीटों को मिला दिया जाए तो जेडीयू 9 सीटें तो किसी भी तरह से पा सकती है. लेकिन उसकी कोशिश इससे ज्यादा सीट पाने की हैं.

Advertisement

जेडीयू 2013 में बीजेपी से अलग होने से पहले बिहार की 40 सीटों में से 25 पर चुनाव लड़ी थी और बीजेपी को 15 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था, लेकिन 2014 के मोदी लहर में देश के साथ-साथ बीजेपी बिहार में भी मजबूत हुई. ऐसे में अब पहले वाली स्थिति तो जेडीयू को नहीं मिल पायेगी.

हाल ही में नीतीश कुमार ने कहा कि बड़े भाई और छोटे भाई की कोई बात नहीं है, हम एनडीए में हैं और मिलकर चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में भी उन्होंने यह संकेत दिए थे.

जेडीयू के नेताओं का मानना है कि ऐसी परिस्थिति में बीजेपी और जेडीयू 15-15 सीटों पर चुनाव लड़े और दस सीटें रामविलास पासवान और कुशवाहा की पार्टी को मिले. हालांकि बीजेपी शायद इसके लिए तैयार न हो,  क्योंकि उसकी सीटिंग सीटें 22 हैं. बीजेपी दो तीन सीटों से ज्यादा की कुर्बानी नहीं दे सकती है. ऐसी परिस्थिति में जेडीयू को 11 या 12 सीटें मिल सकती हैं. चर्चा के मुताबिक दरभंगा और मुंगेर की सीटें जेडीयू ले सकती है, हालांकि मुंगेर की सीट लोकजनशक्ति पार्टी(एलजेपी) के खाते में है.

आरजेडी को मिल सकता है नीतीश पर हमले का मौका

नीतीश कुमार ने भ्रष्ट्राचार के मुद्दे पर महगठबंधन का साथ छोडा था. अब जबकि वो एनडीए के साथ आ गए हैं और पहली वाली स्थिति से उनकी ताकत अगर एनडीए में कम आंकी जाएगी तो आरजेडी को नीतीश पर निशाना लगाने का मौका मिल जायेगा.

Advertisement

ऐसी परिस्थिति में नीतीश कुमार की पार्टी विधानसभा के चुनाव में बीजेपी से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की बात करके अपना फेस सेविंग कर सकती है. हालांकि जानकार मानते हैं कि नीतीश कुमार ने खुद इस मामले को लेकर थोड़ा नरम रुख अपनाया है. जेडीयू के नेता ये भी कह सकते हैं कि 2 सीटों के बदले उन्हें 12 सीटें मिल रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement