Advertisement

समीक्षा बैठक में नीतीश कुमार के आदेश- जब्त की गई शराब नष्ट हो

नीतीश ने कहा कि बिहार में ज्यादातर शराब की तस्करी हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश और अन्य राज्यों से हो रही है. पुलिस को अनुसंधान कर इसके स्त्रोत तक पहुंचना होगा.

नीतीश कुमार नीतीश कुमार
मोनिका गुप्ता/रोहित कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को शराबबंदी को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें पिछले 2.5 सालों में देशी और विदेशी शराब की बरामदगी, वाहनों की जब्ती, शराब के धंधे में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी, गिरफ्तार अभियुक्तों की प्रोफाइल, आपूर्तिकर्ता गिरोह, भंडारणकर्ता गिरोह, प्राप्तकर्ता गिरोह और वितरणकर्ता गिरोह पर समीक्षा की गई.

इसके अलावा  अनुसंधान में प्रगति, सीमावर्ती जिलों एवं राज्यों पर स्थित चेक पोस्ट की स्थिति, शराब के आगत स्त्रोत, शराब विनष्टीकरण की मात्रा, गड़बड़ करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई सहित शराबबंदी से जुड़े अन्य कई मसलों पर भी विस्तृत समीक्षा की गई.

Advertisement

इस उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि अधिकारियों को अब तक थाने या अन्य जगहों पर जो देशी और विदेशी शराब बरामद कर रखी गई है. उसे हर हाल में 30 सितंबर तक नष्ट करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. नीतीश ने निर्देश दिया कि शराब बरामद होने के 15 दिनों के अंदर उसे नष्ट करने की प्रक्रिया पूर्ण करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

बैठक के दौरान नीतीश ने कहा कि शराबबंदी के पूर्व जितने लोग शराब के धंधे में थे. उन पर निगरानी रखी जाए कि शराबबंदी लागू होने के बाद वो अब क्या कर रहे हैं? मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शराबबंदी के कानून को लागू करने में अगर पुलिस गड़बड़ करती है तो SP तुरंत गड़बड़ करने वाले थानेदारों पर तत्काल कार्रवाई करें.

Advertisement

उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लागू करने में गड़बड़ करने वाले पुलिस के खिलाफ प्रमाण मिलते हैं तो ऐसे लोगों को सरकारी सेवा में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर पुलिस महानिदेशक, गृह सचिव, आर्थिक अपराध इकाई नियमित रूप से मीटिंग करें. ताकि शराबबंदी से जुड़े अगर कोई मामला सामने आता है तो उसका निपटारा किया जा सके.

नीतीश ने इस बात को लेकर भी चिंता जताई कि वैशाली, छपरा और पटना जिले में नदी के माध्यम से शराब का आवागमन हो रहा है. उन्होंने निर्देश दिया कि इन जिलों के पुलिस अधीक्षक आपस में बैठक कर इस पर प्रतिबंध लगाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement