
बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू के एक साथ आने के बाद अब दोनों पार्टियां जल्द ही केंद्र में साझेदार बन सकती है. जिसका असर भी दिखेगा, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बिहार को 1.25 लाख करोड़ का स्पेशल पैकेज देने का वादा किया था, वह पूरा हो सकता है.
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगस्त के अंत में पीएम मोदी ने औपचारिक मुलाकात करेंगे. त्यागी ने कहा कि दोनों नेता इस मुद्दे पर बैठक करेंगे, फिर इसपर फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम ने चुनाव के दौरान बिहार की जनता से वादा किया था. बता दें कि इस समय बिहार भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है. ऐसे में हो सकता है कि पीएम मोदी अपने वादे को पूरा करें. बिहार में बाढ़ से लगभग 65 लाख लोग प्रभावित हैं.
2015 के विधानसभा चुनावों में पीएम मोदी का 1.25 लाख करोड़ के स्पेशल पैकेज का ऐलान करना चुनावी मुद्दा बना था. पीएम ने जिस अंदाज से इसका ऐलान किया था वह भी चर्चा में रहा था. विरोधियों ने इसको लेकर पीएम पर कई वार किए थे.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बीते शुक्रवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. नीतीश कुमार का कहना था कि वह प्रधानमंत्री मोदी से बाद में अगस्त के आखिरी में आकर के बिहार के मुद्दों पर बात करेंगे. वहां के विकास योजनाओं पर प्रधानमंत्री से बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ औपचारिक मुलाकात थी.
साफ है कि जब से बीजेपी और जेडीयू की सरकार बिहार में वापस आई है, तभी से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने बगावती तेवर अपना लिए हैं. शरद यादव ने बिहार में 3 दिन की यात्रा निकाली थी, जिसके बाद वह अब गुरुवार को दिल्ली में बैठक भी करेंगे.