Advertisement

सुशील मोदी ने बताया इन 3 वजहों से बिहार में पलट गई सरकार, कहा- तेजस्वी हैं डी फैक्टो CM, नीतीश मूकदर्शक

बिहार में सत्ता परिवर्तन तो हो गया, लेकिन नीतीश कुमार की लोकप्रियता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. इन सवालों के बीच ही सुशील मोदी ने कह दिया है कि असल में सारी ताकत तेजस्वी के हाथ में रहने वाली है और नीतीश सिर्फ मूकदर्शक रहेंगे.

सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी
सुजीत झा
  • पटना,
  • 13 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST
  • सुशील मोदी बोले- असल ताकत तेजस्वी के पास
  • 'नीतीश कुमार इस सरकार में सिर्फ मूकदर्शक'

बिहार में महागठबंधन की सरकार के गठन के साथ ही मंत्रिमंडल के बंटवारे को लेकर गहमागहमी शुरू है. इधर, बीजेपी नेता लगातार फार्म में हैं. खासकर सुशील मोदी लगातार सोशल मीडिया और बाकी माध्यमों से नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. सुशील मोदी के एक बयान से जहां जदयू चिढ़ गई है. वहीं नीतीश कुमार भी उस पर पलटवार कर चुके हैं. वो बयान था कि नीतीश कुमार उप राष्ट्र पति बनना चाहते थे. लेकिन जब उनका ये सपना पूरा नहीं हुआ. तब उन्होंने भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया.

Advertisement

नीतीश के अलग होने के तीन बड़े कारण

सुशील मोदी ने गठबंधन टूटने के कारणों का मीडिया से बातचीत में खुलासा किया है. सुशील मोदी ने तीन ऐसे कारण गिनाये हैं, जिसकी वजह से बिहार में सरकार पलट गई और नीतीश तेजस्वी के साथ चले गए. सुशील मोदी ने जो कारण गिनाएं हैं. उसके मुताबिक इसमें नीतीश कुमार के मन के अंदर चल रही बड़ी महत्वाकांक्षा. उसके  बाद लालू परिवार की लगातार सत्ता के करीब आने की बेचैनी और ललन सिंह का केंद्र में मंत्री नहीं बनने का जलन. इन तीन वजहों से नीतीश कुमार बीजेपी से अलग हो गए. सुशील मोदी ने ये भी कहा कि ललन सिंह की इसमें बड़ी भूमिका रही. सुशील मोदी की मानें, तो ललन सिंह नीतीश को कई मामलों में भड़काते हैं.

तेजस्वी के हाथ ताकत, नीतीश 'कमजोर' सीएम?

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैंने नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा को लेकर बयान दे दिया, उसके बाद जदयू परेशान हो गई है. जानबूझकर मुझ पर बयान देकर राजनीति की जा रही है. जिसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. सुशील मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 2024 में केंद्र सरकार को शानदार सफलता मिलेगी. जदयू अटल आडवाणी के दौर को याद कर लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर ही है. लेकिन इसका फायदा उन्हें नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि हर बात का एक दौर होता है. दौर के हिसाब से बातें बदलती हैं. सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव डी फैक्टो मुख्यमंत्री हैं और बिहार में उन्हीं की सरकार है. सरकार में अब जो भी होगा, लालू और तेजस्वी चाहेंगे वहीं होगा. नीतीश कुमार केवल मूकदर्शक बने रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement