Advertisement

6 महीने के बाद फिर साथ दिखेंगे नीतीश और तेजस्वी

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन का उद्घाटन सत्र पटना के ज्ञान भवन में होने वाला है. कार्यक्रम के मुताबिक उद्घाटन सत्र के दौरान 6 विशिष्ट अतिथियों को संबोधन करने का मौका मिलेगा, जिसमें नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी शामिल है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:22 AM IST

पिछले साल जुलाई के महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस और राजद के साथ गठबंधन तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बना ली थी और तब से ऐसा एक भी मौका नहीं आया था जब नीतीश और राजद नेता तेजस्वी यादव एक दूसरे के सामने देखे गए हो. गौरतलब है कि उस वक्त उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर ही नीतीश कुमार को महागठबंधन तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बनानी पड़ी थी.

Advertisement

मगर अब 6 महीने के बाद ऐसा मौका फिर आने वाला है जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक दूसरे के आमने सामने होंगे और साथ ही मंच साझा करेंगे. मौका है राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का छठवां सम्मेलन, जिसकी शुरुआत 17 फरवरी से पटना में होने वाली है. 17 फरवरी से 19 फरवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में नीतीश और तेजस्वी का आमना सामना होगा.

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन का उद्घाटन सत्र पटना के ज्ञान भवन में होने वाला है. कार्यक्रम के मुताबिक उद्घाटन सत्र के दौरान 6 विशिष्ट अतिथियों को संबोधन करने का मौका मिलेगा, जिसमें नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी शामिल है.

इस पूरे सम्मेलन की जानकारी देते हुए बुधवार को बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि उद्घाटन सत्र में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के कार्यकारिणी समिति की अध्यक्ष इमिलिया मोनजोवा समेत लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, बिहार विधानसभा स्पीकर विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे.

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि पिछले कुछ दिनों में नीतीश कुमार और तेजस्वी के बीच तल्खी काफी बढ़ गई है. एक तरफ जहां तेजस्वी नीतीश पर जनादेश के बलात्कार करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार तेजस्वी के किसी भी हमले का जवाब नहीं दे रहे.

ऐसे में दोनों नेताओं का इस सम्मेलन के दौरान जब आमना सामना होगा तो काफी दिलचस्प तस्वीरें सामने देखने को मिल सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement