Advertisement

Bihar Panchayat Election live: बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग, सहरसा में भारी मात्रा में शराब मिली

Bihar Panchayat Election 2021: बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इसमें 10 जिलों के 12 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं.

Bihar Panchayat Election 2021: मुंगेर में वोट डालने पहुंचीं महिलाएं Bihar Panchayat Election 2021: मुंगेर में वोट डालने पहुंचीं महिलाएं
aajtak.in
  • पटना,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • बिहार में पंचायत चुनाव 2021 के लिए वोटिंग
  • पहले चरण का मतदान, 10 जिलों के 12 प्रखंडों में वोटिंग

Bihar Panchayat Election: बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग आज शुक्रवार को कराई जा रही है. इसमें 10 जिलों के 12 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. फिलहाल वोटिंग जारी है. कुछ जगहों पर इंटरनेट की समस्या सामने आई है. वहीं कुछ जगहों पर  प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह गलत हो जाने की वजह से प्रत्याशी खासे परेशान हैं.

Advertisement

गोविंदपुर प्रखंड पंचायत चुनाव में 11.15 तक 25% मतदान हो चुका था.

भारी मात्रा में शराब मिली

पंचायत चुनाव के बीच सहरसा पुलिस ने शराब की भारी खेप पकड़ी है. बिहार में लागू शराबबंदी के बीच लाई गई शराब के ट्रक को जब्त कर लिया गया है, इसपर 6482 लीटर शराब मिली है. इसको पंचायत चुनाव में खपाने के लिए बंगाल से लेकर आया गया था. 

रोहतास जिले के 2 प्रखंड में वोटिंग

आज रोहतास जिले के 2 प्रखंड (दावत और संझौली) में भी पंचायत चुनाव हो रहा है. दोनों प्रखंडों के कुल 216 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. संझौली में 84 तथा दावथ में 132 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 26 सितंबर को मतगणना कर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. 

गया: इंटरनेट की वजह से वोटिंग में आई समस्या

Advertisement

बिहार का अति संवेदनशील क्षेत्र और नक्सलियों का रेड जोन माने जाने वाला गया में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. गांव में पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्साह का माहौल है. बेलागंज के कई इलाकों में ईवीएम मशीन से चुनाव के दौरान कई इलाकों में इंटरनेट नहीं होने की वजह से दिक्कतें आईं. इसके साथ ही पंचायत समिति के प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह गलत हो जाने की वजह से प्रत्याशी खासे परेशान हैं.

बेलागंज प्रखंड के खनेटा पंचायत में बूथ संख्या 140 पर मतदान रुका भी था. वहीं दूसरी ओर बढाई बीघा की बूथ संख्या 73 और 77 पर भी मतदान रुका. कुछ जगहों पर मतदाताओं को प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा धमकाने का भी मामला सामने आया है. पहले चरण के मतदान के लिए गया के दो प्रखंडों (बेलागंज और खिरजरसराय) में 478 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू है. दोनों प्रखंडों से कुल 3,217 प्रत्याशी मैदान में हैं.

मुंगेर के तारापुर प्रखंड में 10 पंचायतों के लिए आज मतदान हो रहा है. बता दें कि वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई थी और शाम 5 बजे तक चलेगी. इसमें 908 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद होगा. यहां मतदान के लिए 110 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 750 पुलिस अधिकारी, जवानों को तैनात किया गया है.

Advertisement

कैमूर जिले में बायोमैट्रिक मशीन खराब

कैमूर जिले में भी मतदान शुरू हो चुका है. वहां राम जानकी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सकरी के बूथ नंबर 165 में बायोमैट्रिक मशीन खराब हो गई थी. इसके चलते मतदान 10 मिनट के लिए बाधित भी हुआ था. फिर बाद में बिना बायोमैट्रिक मशीन के ही वोटिंग शुरू हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement