
Bihar Panchayat Election: बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग आज शुक्रवार को कराई जा रही है. इसमें 10 जिलों के 12 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. फिलहाल वोटिंग जारी है. कुछ जगहों पर इंटरनेट की समस्या सामने आई है. वहीं कुछ जगहों पर प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह गलत हो जाने की वजह से प्रत्याशी खासे परेशान हैं.
गोविंदपुर प्रखंड पंचायत चुनाव में 11.15 तक 25% मतदान हो चुका था.
भारी मात्रा में शराब मिली
पंचायत चुनाव के बीच सहरसा पुलिस ने शराब की भारी खेप पकड़ी है. बिहार में लागू शराबबंदी के बीच लाई गई शराब के ट्रक को जब्त कर लिया गया है, इसपर 6482 लीटर शराब मिली है. इसको पंचायत चुनाव में खपाने के लिए बंगाल से लेकर आया गया था.
रोहतास जिले के 2 प्रखंड में वोटिंग
आज रोहतास जिले के 2 प्रखंड (दावत और संझौली) में भी पंचायत चुनाव हो रहा है. दोनों प्रखंडों के कुल 216 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. संझौली में 84 तथा दावथ में 132 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 26 सितंबर को मतगणना कर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
गया: इंटरनेट की वजह से वोटिंग में आई समस्या
बिहार का अति संवेदनशील क्षेत्र और नक्सलियों का रेड जोन माने जाने वाला गया में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. गांव में पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्साह का माहौल है. बेलागंज के कई इलाकों में ईवीएम मशीन से चुनाव के दौरान कई इलाकों में इंटरनेट नहीं होने की वजह से दिक्कतें आईं. इसके साथ ही पंचायत समिति के प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह गलत हो जाने की वजह से प्रत्याशी खासे परेशान हैं.
बेलागंज प्रखंड के खनेटा पंचायत में बूथ संख्या 140 पर मतदान रुका भी था. वहीं दूसरी ओर बढाई बीघा की बूथ संख्या 73 और 77 पर भी मतदान रुका. कुछ जगहों पर मतदाताओं को प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा धमकाने का भी मामला सामने आया है. पहले चरण के मतदान के लिए गया के दो प्रखंडों (बेलागंज और खिरजरसराय) में 478 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू है. दोनों प्रखंडों से कुल 3,217 प्रत्याशी मैदान में हैं.
मुंगेर के तारापुर प्रखंड में 10 पंचायतों के लिए आज मतदान हो रहा है. बता दें कि वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई थी और शाम 5 बजे तक चलेगी. इसमें 908 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद होगा. यहां मतदान के लिए 110 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 750 पुलिस अधिकारी, जवानों को तैनात किया गया है.
कैमूर जिले में बायोमैट्रिक मशीन खराब
कैमूर जिले में भी मतदान शुरू हो चुका है. वहां राम जानकी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सकरी के बूथ नंबर 165 में बायोमैट्रिक मशीन खराब हो गई थी. इसके चलते मतदान 10 मिनट के लिए बाधित भी हुआ था. फिर बाद में बिना बायोमैट्रिक मशीन के ही वोटिंग शुरू हुई.