Advertisement

बिहार: पंचायत का फरमान, लड़कियां अकेले में मोबाइल पर नहीं करेंगी बात

बिहार के मधुबनी जिले में स्थित एक पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए गांव की लड़कियों कों अकेले में मोबाइल फोन पर बात करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • मधुबनी,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

बिहार के मधुबनी जिले के हत्थापुर परसा की एक पंचायत ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए गांव की लड़कियों को अकेले में मोबाइल फोन पर बात करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

पंचायत के फरमान के अनुसार लड़कियां तभी फोन पर बात कर सकती हैं जब परिवार का कोई सदस्य उनके साथ मौजूद हो. साथ ही पंचायत ने लड़कियों के रात में घर से निकलने पर भी पाबंदी लगा दी है. यही नहीं पंचायत ने कहा कि बहुत जरूरी होने पर भी लड़कियां रात को घर से बाहर नहीं निकलेंगी.

Advertisement

पंचायत के फरमानों की फेहरिस्त काफी लंबी है. पंचायत के इस फरमान के अनुसार इंटर तक के छात्रों को उनके माता-पिता मोबाइल फोन न दें. इसके अलावा शादी के अवसर पर लड़के-लड़कियां गांव की सड़कों पर नाच-गाना नहीं करेंगे. फरमान के मुताबिक जश्न मनाना है तो घर की चारदीवारी के अंदर ही मनाया जाए.

बिहार की ग्राम पंचायत सुनाए गए इन फरमानों को गांव के लोग समाज सुधार के नाम पर की गई एक पहल के रूप में देख रहे हैं. पंचायत के लोगों का अपने इस संदेश के बारे में कहना है कि लड़कियां अकेले में मोबाइल पर बात करने से बिगड़ सकती हैं.

हालांकि, पंचायत ने कुछ ऐसे फरमान भी जारी किए हैं जिसकी तारीफ हो रही है. जैसे, कोई भी व्यक्ति अगर शराब के नशे में पाया गया तो उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा. जुआ खेलने पर पूर्ण प्रतिबंध भी लगाया गया है. सरपंच ने इन फरमानों को लेकर कहा कि गांव के लोगों से विचार-विमर्श के बाद ही समाज में शान्ति व्यवस्था कायम करने के लिए ये निर्णय लिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement