Advertisement

बिहार के पश्चिम चंपारण में 4 नक्सली ढेर, एक इंस्पेक्टर हुआ घायल

बिहार के पश्चिमचंपारण में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं. पश्चिमचंपारण के बगहा एरिया में एसएसबी और एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में नक्सलियों को मार गिराया गया है.

सुरक्षा बलों ने बिहार के पश्चिम चंपारण में 4 नक्सली मार गिराए (एएनआई) सुरक्षा बलों ने बिहार के पश्चिम चंपारण में 4 नक्सली मार गिराए (एएनआई)
aajtak.in
  • पश्चिम चंपारण,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

  • एसएसबी-एसटीएफ का संयुक्त ऑपरेशन
  • शहर के बगहा एरिया में मारे गए नक्सली

देश के अन्य राज्यों की तरह कोरोना संकट से जूझ रहे बिहार के पूर्वी चंपारण में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं. पूर्वी चंपारण के बगहा एरिया में एसएसबी और एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में नक्सलियों को मार गिराया गया है.

सशस्त्र सीमा बल (SSB) के आईजी ने मुठभेड़ के बाद में कहा कि इस ऑपरेशन में एक इंस्पेक्टर घायल हुआ है. ऑपरेशन के दौरान इंस्पेक्टर के हाथ में गोली लगी है. उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं. क्षेत्र में अन्य नक्सलियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- गढ़चिरौली: नक्सल फंडिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2.20 करोड़ रुपए जब्त

गढ़चिरौली में भी मारा गया नक्सली

इससे पहले पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था. यह एनकाउंटर एटापल्ली तहसील के एक जंगली इलाके में हुआ था.

इसे भी पढ़ें --- महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत सी-60 कमांडो का एक दस्ता हेडरी उप विभाग के अंतर्गत आने वाले गट्टा क्षेत्र के एलदड़मी जंगल परिसर में गश्ती पर निकला था लेकिन इस बीच घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक नक्सली मारा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement