Advertisement

पटना में SUV ने तीन बच्चों को कुचला, भीड़ ने ड्राइवर को मार डाला

बिहार के पटना से बड़ी खबर आ रही है. कुम्हार इलाके में एसयूवी की चपेट में आने से तीन किशोर बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद भीड़ ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सुजीत झा
  • पटना ,
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

बिहार के पटना से बड़ी खबर आ रही है. कुम्हार इलाके में एसयूवी की चपेट में आने से तीन किशोर बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद भीड़ ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. भीड़ की पिटाई से ड्राइवर की भी मौत हो गई है. मौके पर पुलिस के आला-अधिकारी पहुंच गए हैं.

ये कोई पहला मौका नहीं है कि जब भीड़ ने कानून को अपने हाथ लिया हो और किसी की हत्या की हो. इससे पहले झारखंड के खरसावां में भीड़ ने एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. युवक की हत्या मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में की गई थी. इस पूरे मामले को लेकर काफी विवाद भी हुआ और विपक्ष को केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया.

Advertisement

कांग्रेस समेत कई गैर सरकारी संगठनों ने झारखंड की बीजेपी सरकार मुसलमानों की रक्षा में फेल रहने का आरोप लगाया था. मामले बढ़ने पर पुलिस भी हरकत में आई.

झारखंड पुलिस ने इस मामले में अबतक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस केस की जांच के लिए एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम बनाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement