Advertisement

बिहार को ठग रहे हैं PM मोदी और नीतीश कुमारः लालू

लालू ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने के लिए आरजेडी लंबे समय से मांग करती रही है. हमलोग इस यूनिवर्सिटी के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं. लेकिन, नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री ने ऐसा घुमा दिया कि हम दस अंतर्राष्ट्रीय स्तर का विश्वविद्यालय बनाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने क्या बेवकूफ बनाया है. 

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव
नंदलाल शर्मा/सुजीत झा
  • पटना ,
  • 15 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को निराशाजनक बताया है. आरजेडी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री के सामने सरेंडर करते हुए हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे लेकिन मोदी ने रिस्पांस नहीं दिया.

PM मोदी ने बेवकूफ बनाया!

लालू ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने के लिए आरजेडी लंबे समय से मांग करती रही है. हमलोग इस यूनिवर्सिटी के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं. लेकिन, नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री ने ऐसा घुमा दिया कि हम दस अंतर्राष्ट्रीय स्तर का विश्वविद्यालय बनाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने क्या बेवकूफ बनाया है.  

Advertisement

सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग पुरानी

उन्होंने नीतीश कुमार को पलटू राम कहते हुए कहा कि ये बीजेपी का शो था या पटना यूनिवर्सिटी का शताब्दी वर्ष, जिसमें पीएम मोदी को बुलाया गया था. यहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पलटू राम हाथ जोड़कर सरेंडर करके मांग किए कि पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी घोषित कर दिया जाए. लालू ने कहा कि सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी की मांग पुरानी हो गई है. जब ये जाने वाले हैं, तब दस अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यूनिवर्सिटी बनाने की बात कर रहे हैं. कहां से पैसा लाएंगे. क्या करेंगे?

शिक्षक रहेंगे नहीं, तो पढ़ाएंगे क्या?

लालू ने कहा कि सबसे बड़ी बात की नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए, जितना हायर एजुकेशन संस्थान हैं, वहां प्रोफेसर नहीं है. वहां पद खाली है. लड़के-लड़की आते नहीं हैं. देश भर में यही चल रहा है. शिक्षक नहीं हैं, तो पढ़ाएंगे क्या. ये लोग ढोंग करते हैं कि भारत विश्वगुरु बनेगा. लालू ने कहा कि बिहार की जनता को मूर्ख बनाना नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री की आदत हो गई है.

Advertisement

उन्होंने ने कहा कि इस साल जो बाढ़ आई थी उसका पैसा तो केन्द्र ने अभी दिया ही नहीं और चले गए मोकामा टाल को खुश करने. उन्होंने कहा कि बिहार को छला जा रहा है, ठगा जा रहा है. ऐसे समय में बोल रहे हैं जब मरने के समय में राम राम बोला जाता है, अरे 22 में रहोगे तब न, ये सब ठगा जा रहा है.

नीतीश के पास अब कोई ऑप्शन नहीं

दिल्ली से 21 दिन बाद पटना पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी जानते हैं, यूनिवर्सिटी क्या बनाएंगे. ये अब इनको चबा

गए है. नीतीश के पास कोई ऑप्शन नहीं है. नरेंद्र मोदी का खाने का पत्तल छीन लिए... वो सब भुला गए है क्या प्रधानमंत्री.  

लालू ने कहा कि इस समारोह में शामिल होने के लिए मुझे निमंत्रण नहीं मिला. अगर मिलता तो भी नहीं जाता. सब एनडीए के कौव्वे बैठे थे, उसमें बगुला कैसे बैठता.

'जय शाह को नोटिस नहीं, हमको बुलाता है CBI'

अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर के मसले पर बोलते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि इतना बड़ा घोटाला हुआ अमित शाह का लड़का जय शाह उसको ईडी, सीबीआई नोटिस नहीं दे रहा है. सीबीआई हमलोग को बुलाता है. जिस पत्रकार ने खुलासा किया, उसको डराया जा रहा है.

Advertisement

'CBI के दफ्तर में चलता है मेरा चाय-पानी'

लालू ने कहा कि अमित शाह बोल रहे हैं कि जय शाह ने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया, आप कौन हो सीबीआई हो. क्लीन चिट पहले ही दे रहे हैं. इस सवाल को हम छोड़ने वाले नहीं है, हम डरने वाले नहीं हैं, ये सब हमारे परिवार को परेशान करना चाहता है.

आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि इनकी बन्दर घुड़की से हम डरने वाले नहीं हैं. सीबीआई के दफ्तर में मेरा चाय चलता है, पानी चलता है और अंदर मेरा भाषण चलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement