Advertisement

'मैं अकेला नहीं, 93 पतियों ने भी तो...', पत्नी की कोचिंग छुड़वाने वाले पिंटू ने दिया खान सर के वीडियो का हवाला

बिहार में SDM ज्योति मौर्य केस के बाद बीवी की कोचिंग छुड़वाने वाले पिंटू ने 'आजतक' से बात की. उन्होंने खान सर के वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि मैं कोई अकेला पति नहीं हूं जिसने अपनी पत्नी की कोचिंग छुड़वाई है. मेरे अलावा 93 पति और भी हैं, जिन्होंने अपनी पत्नियों की कोचिंग छुड़वाई है.

पिंटू ने दिया खान सर के वीडियो का हवाला. पिंटू ने दिया खान सर के वीडियो का हवाला.
पुष्पेंद्र पांडेय
  • बक्सर,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

बिहार के बक्सर में अपनी पत्नी की कोचिंग छुड़वाने वाले बिहार के पिंटू ने इस बार खान सर के वीडियो का हवाला दिया है. कहा कि खान सर के कोचिंग इंस्टिट्यूट से भी तो पतियों ने अपनी पत्नियों की कोचिंग छुड़वाई है. मैं तो फिर भी कैमरे के सामने आकर बोल रहा हूं कि मैंने अपनी पत्नी की कोचिंग छुड़वाई. कई ऐसे भी पति हैं जो कैमरे के सामने ये सब नहीं बता रहे.

Advertisement

बता दें, बिहार के खान सर का दावा है SDM ज्योति मौर्य केस के बाद उनकी अपनी कोचिंग क्लास से 93 महिलाओं ने कोचिंग छोड़ दी है. उन्होंने बताया कि 93 महिलाओं के पति उनके पास आए और उन्होंने अपनी पत्नियों को कोचिंग दिलवाने से इनकार कर दिया.

खान सर का कहना है कि उन्होंने पतियों को बहुत समझाया कि ऐसा मत कीजिए, वो पढ़ाई कर रही हैं, जिंदगी में अच्छा कर सकती हैं, उन्हें पढ़ने से मत रोकिए, उन्हें तैयारी करने दीजिए. लेकिन पति नहीं माने. खान सर के मुताबिक जो 93 महिलाएं कोचिंग कर रही थीं, पीसीएस की तैयारी कर रही थीं अब उन सभी महिलाओं ने कोचिंग संस्थान से खुद को अलग कर लिया है. उनके पतियों ने ज्योति मौर्य और उनके पति अलोक मौर्य के विवाद का हवाला दिया.

Advertisement

खान सर का वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने यह बात बताई. इसी वीडियो का बक्सर के पिंटू ने भी हवाला देते हुए कहा कि मैं अकेला नहीं हूं अपनी पत्नी की कोचिंग छुड़वाने वाला. मेरे जैसे और भी पति हैं, जिन्होंने अपनी बीवियों की कोचिंग छुड़वाई है.

बता दें, इसके अलावा पिंटू ने बताया कि उनकी शादी साल 2010 में खुशबू के साथ हुई थी. उस समय खुशबू ने सिर्फ मैट्रिक की पढ़ाई की थी. शादी के बाद जब उन्हें पता चला कि उनकी बीवी और पढ़ना चाहती है तो इसके लिए उन्होंने खुद उसकी मदद की.

पिंटू ने कहा, ''मैंने अपनी बीवी को 12वीं करवाई, ग्रेजुएशन करवाई फिर एमए की पढ़ाई भी करवाई. मैं भी चाहता था कि खुशबू और आगे बढ़े और अपने सपनों को पूरा करे. जब खुशबू ने बीपीएससी की परीक्षा पास कर अधिकारी बनने की इच्छा मेरे सामने व्यक्त की तो मुझे काफी खुशी हुई. मैंने तुरंत उसके इस फैसले पर हामी भर दी.''

उन्होंने बताया, ''कोचिंग के लिए मैंने खुशबू को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज भेजा. लेकिन तभी SDM ज्योति मौर्य का वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद मैंने उसे वापस बुला लिया. मैं ज्योति के वीडियो से काफी आहत हुआ था. क्योंकि जिस पति ने उसके अफसर बनने में मदद की. उसी ज्योति ने अफसर बनते ही अपने पति को छोड़ दिया.''

Advertisement

'भविष्य में बदल भी सकता हूं अपना फैसला'
पेशे से पेट्रोल पंप के मैनेजर पिंटू ने कहा कि सिर्फ यही कारण नहीं है कि मैंने खुशबू की कोचिंग छुड़वाई. दरअसल, पहले हमारे बच्चे छोटे थे. इसलिए खर्चा इतना नहीं था. लेकिन अब बच्चे बड़े हो गए हैं. मेरे छोटे बेटे की फीस भी ज्यादा हो गई है. खर्च ज्यादा होने के कारण मैं खुशबू की कोचिंग की फीस देने में असमर्थ हूं. हालांकि, हो सकता है मैं बाद में अपना फैसला बदल लूं और खुशबू को कोचिंग के लिए वापस भेज दूं. लेकिन फिलहाल मैं अपने फैसले पर कायम हूं.

क्या है SDM ज्योति मौर्य केस?
उल्लेखनीय है कि इन दिनों SDM ज्योति मौर्य काफी चर्चा में हैं. उनके पति आलोक मौर्य ने आरोप लगाया है कि SDM बनते ही उनकी पत्नी ज्योति ने उन्हें छोड़ दिया और होमगार्ड कमांडेट के साथ रिलेशन में आ गई. इसके लिए उन्होंने FIR दर्ज करवाई है. लेकिन ज्योति ने भी पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल कौन सही है कौन गलत इसका फैसला तो कोर्ट ही करेगा. 'आजतक' इस मामले में किसी के भी पक्ष में नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement