Advertisement

कार पर 'भारत सरकार' और अंदर शराब तस्कर, रसूख ऐसा कि कोई भी खा जाए गच्चा

बिहार के हाजीपुर में पुलिस को एक शराब तस्कर के बारे में सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान पुलिस की नजर एक कार पर पड़ी. इस पर भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग लिखा हुआ था. वहीं, पुलिस को देखकर कार चालक ने भागने की कोशिश की. इस पर पुलिस को डाउट हुआ.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
संदीप आनंद
  • हाजीपुर ,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

बिहार में पुलिस महकमे का निजाम बदलते ही पुलिस एक्शन में दिख रही है. नए DGP राजविंदर सिंह भट्टी के पावर में आने के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है. इसी क्रम में पुलिस ने हाजीपुर में एक शराब तस्कर को खदेड़ कर पकड़ने में सफलता पाई है. 

गौरतलब है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्करी के कई मामलो में फरार एक तस्कर विनोद राम शहर में आने वाला है. इस पर पुलिस ने शहर में नाकेबंदी की और तस्कर की तलाश शुरू हुई. गाड़ियों की तलाशी के दौरान एक लग्जरी गाड़ी पर नजर पड़ी.

Advertisement

तस्कर ने नाकेबंदी देखकर भागने की कोशिश की

तस्कर ने रसूख कायम करने के लिए गाड़ी पर स्वास्थ विभाग और भारत सरकार लिखा रखा था. साथ ही इस पर डॉक्टर का होलोग्राम भी लगा हुआ था. कार में बैठे तस्कर ने नाकेबंदी देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन DGP के नए तेवर वाले मंत्र से एक्शन में आए पुलिसवालों ने तस्कर को खदेड़ना शुरू किया और गाड़ी के साथ धर दबोचा.

कई मामलों में वांक्षित है विनोद राम

पकड़ा गया तस्कर विनोद राम वैशाली जिले में शराब तस्करी के कई मामलों में वांक्षित है और फरार था. अब कई बार पुलिस को चकमा दे चुका है. अब नए निजाम यानी नए DGP के मोटिवेशनल मंत्र से पुलिस अब अपराधियों को खदेड़ने में जुट गई है.

'दौड़ाओ और पकड़ो' का मंत्र दिया था

डीजीपी ने पुलिस को अपराधियों को 'दौड़ाओ और पकड़ो' का मंत्र दिया था. वो राज्य पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर तैनात रह चुके हैं. साथ ही भट्टी ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए सीबीआई के संयुक्त निदेशक पद पर भी अपनी सेवाएं दी हैं.

Advertisement

वह बिहार के कई जिलों में पुलिस अधीक्षक (SP) और डीआईजी, आईजी रह चुके हैं. बिहार में तैनाती के दौरान कई ऐसे मामले हैं, जिनका खुलासा राजविंदर सिंह भट्टी ने किया था. इसी तरह से बिहार में दबंगों और बाहुबलियों पर नकेल डालने के लिए भी उनका नाम जाना जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement