Advertisement

अपने ही अफसरों पर भड़के बिहार के डीजीपी, बताया- निकम्मा और कामचोर

बिहार पुलिस के प्रमुख भी गुस्से में आपा खो बैठे. हाजीपुर में गुस्से से तमतमाए डीजीपी ने बिगड़ी कानून-व्यवस्था का ठीकरा सीधे-सीधे अपने मातहतों के सिर फोड़ दिया.

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे (फाइल फोटोः एएनआई) बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे (फाइल फोटोः एएनआई)
रोहित कुमार सिंह
  • हाजीपुर,
  • 25 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

  • डीजेपी ने कहा- नालायक अधिकारियों की पहचान जा
  • बिहार ही नहीं, पूरे देश का माहौल खराब- डीजीपी

बिहार में हत्या और लूट की घटनाएं निरंतर हो रही हैं. कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर सरकार घिरी है. विपक्ष सरकार पर हमलावर है. ऐसे में बिहार पुलिस के प्रमुख भी गुस्से में आपा खो बैठे. हाजीपुर में गुस्से से तमतमाए डीजीपी ने बिगड़ी कानून-व्यवस्था का ठीकरा सीधे-सीधे अपने मातहतों के सिर फोड़ दिया.

Advertisement

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बिहार पुलिस के अधिकारियों को निकम्मा और कामचोर बताते हुए कहा कि इनकी वजह से माहौल बिगड़ा हुआ है. हाजीपुर पहुंचे डीजीपी से जब कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल किया गया तो वह अधिकारियों पर बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि बिगड़े हालात और खराब हो रहे माहौल के लिए पुलिस महकमे के कुछ अधिकारियों का निकम्मापन और कामचोरी जिम्मेदार है. डीजीपी ने कहा कि महकमे के ऐसे नालायक अधिकारियों की पहचान की जा रही है.

यह भी पढ़ें- बिहार: वैशाली में बजरंग दल के नेता की गोली मारकर हत्या

उन्होंने कहा कि निकम्मे अधिकारियों को चिन्हित कर एक सप्ताह में कार्रवाई की जाएगी. अगले सात दिनों में बिहार पुलिस में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. पिछले कुछ दिनों में बिगड़े हालात को लेकर डीजीपी ने प्रदेश सरकार का बचाव भी किया. उन्होंने कहा कि बिहार ही नहीं, पूरे देश का माहौल खराब है. पूरे देश का माहौल देखा जाना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- PK का सुशील मोदी पर हमला, बोले- कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने में इनका कोई जोड़ नहीं

बिहार पुलिस के प्रमुख ने दावा किया कि पूरे देश के हालात देखें तो तुलनात्मक रूप से प्रदेश में कानून-व्यवस्था बेहतर है, सूबे में कानून का राज है. अपने दावे के समर्थन में उन्होंने सरकार की ओर से चलाए जा रहे हरियाली कार्यक्रम का उल्लेख किया और कहा कि जहां देश के अन्य राज्यों की सरकारें कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर परेशान हैं, वहीं प्रदेश सरकार यह कार्यक्रम चला रही है.

यह भी पढ़ें- 'अपराध गाथा' के पोस्टर लगाकर JDU ने लालू यादव पर किया पलटवार

लूट को अंजाम दे रहे छोटे गिरोह

बिहार के डीजीपी ने दावा किया लूट आदि की घटनाओं को अधिकतर छोटे-छोटे गिरोह अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. डीजीपी ने दावा किया कि बहुत जल्द बिहार में अपराध का तांडव मचाने वाले अपराधियों को खींच कर बाहर निकालने और जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.

(संदीप आनंद के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement