Advertisement

'भ्रष्टाचार का किला बचाने को लोकतंत्र पर हमला...', बीजेपी नेता की मौत पर नड्डा और चिराग भड़के

बिहार बीजेपी ने गुरुवार को रोजगार और शिक्षकों की नियुक्त के मामले में विधानसभा मार्च निकाला था. मार्च पटना के गांधी मैदान से डाकबंगला चैराहे तक पहुंचा ही था कि पुलिस ने सभी को रोक लिया. इस दौरान बीजेपी नेताओं की पुलिस से झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी. इस दौरान बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए, जिनकी बात में मौत हो गई.

पटना में पुलिस ने बिजेपी कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले भी दागे (फोटो: PTI) पटना में पुलिस ने बिजेपी कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले भी दागे (फोटो: PTI)
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की लाठी से बीजेपी नेता और जहानाबाद जिला के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई है. उनकी मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. बीजेपी और उनके सहयोगी दलों ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को घेर लिया है. बीजेपी ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया- बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पटना में हुआ लाठीचार्ज राज्य सरकार की विफलता और बौखलाहट का नतीजा है. महागठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के किले को बचाने के लिए लोकतंत्र पर हमला कर रही है. जिस व्यक्ति पर चार्जशीट हुई है, उसको बचाने के लिए बिहार के सीएम अपनी नैतिकता तक भूल गए हैं. 

वहीं बीजेपी नेता सुशील कुनार मोदी ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा- जहानाबाद जिले के जीएस विजय कुमार सिंह की क्रूर पुलिस लाठीचार्ज में मौत हो गई.

लाठी के दम पर बिहार नहीं चलेगा: अश्विनी चौबे

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार लाठी के दम पर नहीं चलेगा. चाचा-भतीजा की लठमार जोड़ी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. शांतिपूर्ण मार्च पर जिस तरह से पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आपातकाल की याद दिला दी. 

Advertisement

चाचा-भतीजा की जोड़ी ये जान ले, बिहार संपूर्ण क्रांति की भूमि रही है. अंहकारी और दम्भी सरकार को नहीं चलने दिया था. इस महागठबंधन सरकार को भी उखाड़ फेंकने का काम करेगी.  महागठबंधन सरकार ने पूर्वनियोजित तरीके से पानी, आंसू गैस और लाठी के द्वारा मार्च में आई जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं को पीटना शुरू किया. एक शांतिपूर्ण मार्च पर इस प्रकार लाठी बरसाना सरेआम गुंडागर्दी है. नीतीश कुमार और तेजस्वी लालू यादव के इस गुंडाराज को बिहार की जनता भुगत रही है. 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी की पुलिस ने हमारे कार्यकर्ता की राजनीतिक हत्या की है. हम विजय की कुर्बानी को बेकार नहीं जाने देंगे. तानशाह कान खोल के सुन लो तुम्हारे कुशासन और तानाशाही के खिलाफ बिहार की जनता और हमारा एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरेगा. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत ऐम्बुलेंस का इंतजाम नहीं किया गया था, जिस वजह से घायलों को अस्पताल ले जाने में भारी परेशानी हुई है.

आवाज नहीं दबा सकती ठगों की सरकार

बिहार बीजेपी ने ट्वीट किया- हम डरते नहीं गिरफ्तारी से, हम लड़ते रहेंगे बिहार की बेहतरी के लिए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत सभी वरिष्ठ नेता को महागठबंधन सरकार की "अलोकतांत्रिक सरकार" ने गिरफ्तार कर लिया. इन गिरफ्तारियों से बिहार की आवाज नहीं दबा सकती ठगों की सरकार!

Advertisement

लठबंधन सरकार के ताबूत की आखिरी कील होगी साबित

पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट किया कि पटना में आज बीजेपी द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से किये जा रहे विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता विजय कुमार सिं की मृत्यु नीतीश कुमार के पुलिस द्वारा लाठी से पिटाई करके कर दी गई. यह खबर सुन मैं स्तब्ध हूं. क्या शांतिपूर्ण तरीके से जनता की आवाज उठाने के बदले बिहार में मौतें मिलेंगी. नीतीश बाबू आप क्या से क्या हो गए नए संगत में. बीजेपी कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह जी का निधन व्यर्थ नहीं जाएगा. यह लठबंधन सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी. #ShameOnThagbandhan

नीतीश की पुलिस ने निहत्थे कार्यकर्ता की जान ले ली

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोले हुए कहा कि सत्ता के अहंकार में चूर मुख्यमंत्रीजी की पुलिस ने बिहारियों के हक और अधिकार के लिए लड़ रहे भाजपा के निहत्थे कार्यकर्ता की जान ले ली. नीतीश कुमार जी बताएं कि इन कार्यकर्ताओं का क्या कसूर है, यह बिहार में अघोषित आपातकाल नहीं है तो और क्या है? मैं विजय सिंह जी की दुःखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करता हूं. साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोक संतप्त परिजनों को धैर्य और दुख सहने का संबल प्रदान करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement