Advertisement

Bihar: बारिश के पानी में डूबा पुलिस थाना, कमरों में तैरती नजर आईं मछलियां और कीड़े मकोड़े

दरभंगा थाना परिसर में घुटने से ऊपर पानी भरा है. वहीं, थाने के अंदर सभी कमरे और बैरक में भी पानी भरा है. थाने के अंदर जमे पानी में मछलियों के साथ-साथ कीड़े मकोड़े भी तैरते नजर आने लगे. पानी के बीच पुलिस वाले किसी तरह आ जा रहे हैं. साथ ही सभी जरूरी कागजात को ऊंची जगहों पर सुरक्षित रखा गया है.

Darbhanga police station. Darbhanga police station.
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 30 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज कैम्पस के बेंता सहायक थाना का मामला
  • पानी में मछलियों के साथ-साथ कीड़े मकोड़े भी तैरते नजर आए
  • पानी के बीच पुलिसकर्मी किसी तरह आ जा रहे हैं

यास तूफान भले ही समाप्त हो गया लेकिन लोगों की परेशानियां समाप्त नहीं हुई हैं. ताजा मामला बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज कैम्पस के बेंता सहायक थाना का है. जहां यास तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश ने पूरे थाने को डूबा कर रख दिया. आलम यह है कि बारिश को रुके 24 घंटे से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी थाने से पानी नहीं निकला है बल्कि पूरी तरह से थाना डूबा है. 

Advertisement

थाना परिसर में घुटने से ऊपर पानी भरा है. वहीं, थाने के अंदर सभी कमरे और बैरक में भी पानी भरा है. थाने के अंदर जमे पानी में मछलियों के साथ-साथ कीड़े-मकोड़े भी तैरते नजर आने लगे. पानी के बीच पुलिस वाले किसी तरह आ जा रहे हैं.

सभी जरूरी कागजात को ऊंची जगहों पर सुरक्षित रखा गया है.

साथ ही सभी जरूरी कागजात को ऊंची जगहों पर सुरक्षित रखा गया है. गंदे पानी के बीच यहां पदस्थापित पुलिस वालों को सांप कीड़े काटने का अलग डर बना हुआ है और अगर किसी को कोई शिकायत करने आना है तो समझ ले उसे दरिया पार कर ही जाना पड़ेगा.

यही नहीं, थाना परिसर के कैम्पस के साथ मेडिकल के कैम्पस में लगे वाहन भी पानी में डूबे हुए हैं. थाना में ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मी रामू प्रसाद ने बताया कि थाना परिसर में घुटनों तक पानी भरा है. वहीं, थाने के अंदर के सभी कमरे भी पानी से लबालब भरे हुए हैं. पानी के बीच ही सभी कामों को निपटाना पड़ रहा है. पूरे थाने का हाल बुरा है. ऐसे हालातों में भी पुलिस शिकायत करने पहुंचे लोगों की मदद कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement