Advertisement

बिहार में बीजेपी के मंत्री बोले- नीतीश कुमार के कदम का इंतजार, नहीं देंगे इस्तीफा

बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी का ब्रेकअप लगभग तय नजर आ रहा है. पटना में सियासी गहमागहमी के बीच ये खबर आई कि बीजेपी कोटे से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री अपने पद से इस्तीफा देंगे. बीजेपी के मंत्रियों ने साफ किया है कि वे इस्तीफा नहीं देंगे. बीजेपी, नीतीश कुमार के कदम का इंतजार कर रही है.

नीतीश कुमार और जेपी नड्डा (फाइल फोटो) नीतीश कुमार और जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

बिहार में सियासी उलटफेर की आशंकाओं के बीच पटना में सियासी गहमागहमी बढ़ गई है. नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन में बैठकों का दौर चल रहा है. इस बीच नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब तक चुप्पी साधे हुए थी.

जेडीयू के साथ गठबंधन बचाने की कवायदें फेल होती देख अब बीजेपी भी 'वेट एंड वॉच' की पॉलिसी अपनाती दिख रही है. बीजेपी के नेता सियासी घटनाक्रम को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में बीजेपी कोटे के एक मंत्री ने कहा है कि वे नीतीश कुमार के कदम का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

बीजेपी कोटे से नीतीश सरकार में मंत्री ने हम इस्तीफा क्यों दें? हम पहले नीतीश कुमार के कदम का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार के कदम के बाद ही हम आगे कोई कदम उठाएंगे. इससे पहले, बीजेपी सूत्रों ने ये जानकारी दी थी कि पार्टी ने नीतीश सरकार में अपने कोटे के मंत्रियों से राज्यपाल को मंत्री पद से इस्तीफा सौंप देने के लिए कह दिया है.

सूत्रों ने कहा था कि बीजेपी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में अपने कोटे के मंत्रियों को ये निर्देश दे दिया है कि वे राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात करें. नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे के सभी 16 मंत्रियों से राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप देने के लिए भी कह दिया गया है. लेकिन नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे के मंत्री ने ये साफ कर दिया है कि वे इस्तीफा देने नहीं जा रहे.

Advertisement

गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार के भविष्य को लेकर पिछले कुछ दिनों से अटकलों का बाजार गर्म था. जेडीयू और बीजेपी के बीच दूरियां लगातार बढ़ती जा रही थीं तो वहीं नीतीश कुमार भी केंद्र सरकार के कार्यक्रमों से भी दूरी बनाए हुए थे.

एनडीए गठबंधन के भविष्य पर पिछले कुछ दिनों से सवाल उठ रहे तो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने बिहार के नेताओं को साफ ताकीद कर दी थी कि वे गठबंधन को लेकर कोई भी बयान न दें. बीजेपी हाईकमान की ओर से बिहार के नेताओं को ये साफ कह दिया गया था कि गठबंधन से जुड़े सवालों पर बस इतना ही कहें कि सबकुछ ठीक है.

अभी सुबह तक जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक होने का दावा किया था लेकिन इसके बाद सियासी समीकरण तेजी से बदले. कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों ने नीतीश कुमार के समर्थन का पत्र महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव को सौंप भी दिया है.

(समाचार एजेंसी ANI के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement