Advertisement

बिहार: मंत्री लेसी सिंह ने JDU विधायक बीमा भारती को भेजा 5 करोड़ का मानहानि नोटिस, MLA ने दिखाई FIR की कॉपी 

कैबिनेट मंत्री लेसी सिंह ने जेडीयू विधायक बीमा भारती को 5 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेज दिया. भारती ने आरोप लगाया था कि लेसी सिंह हत्याओं और जबरन वसूली में शामिल थीं. नोटिस मिलने के बाद बीमा भारती ने लेसी सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी मीडिया को दिखाई, जिसमें लेसी को कथित तौर पर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया था.

लेसी सिंह और बीमा भारती (फाइल फोटो) लेसी सिंह और बीमा भारती (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:57 AM IST

बिहार की खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने जनता दल यूनाइटेड की विधायक बीमा भारती को 5 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा है. बीमा भारती ने हाल ही में आरोप लगाया था कि मंत्री लेसी सिंह हत्याओं और जबरन वसूली में शामिल थीं. 

मानहानि का नोटिस मिलने के बाद विधायक बीमा भारती ने लेसी सिंह के खिलाफ हमला बोला और पूर्णिया के सरसी पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR की कॉपी मीडिया के सामने पेश की. 2020 में दर्ज FIR में लेसी सिंह को कथित तौर पर हत्या के एक मामले में मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया गया है.

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए बीमा भारती ने कहा कि मैंने जो कुछ भी कहा वह कुछ भी गलत नहीं था. मेरे पास FIR के रूप में सबूत है जो दर्शाता है कि लेसी सिंह हत्या के मामलों में शामिल थीं. वह हत्या के मामले में मुख्य आरोपी हैं. मुझे मानहानि का नोटिस भेजा गया है क्योंकि मैं अति पिछड़ी जाति से आती हूं. वह 5 करोड़ रुपये के मानहानि नोटिस के साथ दबाव बनाने की कोशिश कर रही हैं.

लेसी सिंह को बर्खास्त करने की मांग

जेडीयू विधायक ने लेसी सिंह के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की. जदयू विधायक ने कहा, ''इस मामले में न्याय तब तक नहीं दिया जा सकता जब तक लेसी सिंह को सरकार में मंत्री पद से नहीं हटाया जाता.'' 

Advertisement

जेडीयू की लड़ाई में कूदी बीजेपी

इस बीच बीजेपी, जदयू के भीतर चल रही अंदरूनी कलह में कूद गई है और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए आरोपों पर स्पष्टीकरण देने के लिए नीतीश कुमार से सवाल किया है, जिन्होंने विपक्ष के नेता के रूप में लेसी सिंह पर हत्या का आरोप लगाया था. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट किया और कहा, "नीतीश कुमार लेसी सिंह के बचाव में आए थे जब बीमा भारती ने उन पर आरोप लगाए थे. नीतीश कुमार ने तब बीमा भारती का अपमान भी किया था. नीतीश कुमार को तेजस्वी द्वारा लगाए गए पहले के आरोपों का जवाब देना चाहिए, जिन्होंने एक बार लेसी सिंह को हत्या का आरोपी और सीएम का चहेता बताया." 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement