Advertisement

भतीजे की चाची से करा दी शादी: चाचा ने पकड़ा रंगे हाथ, पत्नी की मांग में भरवाया सिंदूर; 3 बच्चों की मां है महिला

Purnia News: महिला का पति पंजाब में नौकरी करता है. इसी बीच कुछ लोगों को चाची-भतीजे के प्रेम-प्रसंग का पता चला. उन्होंने महिला के पति को फोन पर सूचना दी. पति बिना किसी को बताए ही चुपके से घर पहुंच गया और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. नाबालिग और महिला की उम्र में 30 साल का गैप है.

चाची की शादी नाबालिग भतीजे से कराई. (सांकेतिक तस्वीर) चाची की शादी नाबालिग भतीजे से कराई. (सांकेतिक तस्वीर)
प्रफुल्ल झा
  • पूर्णिया,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

Bihar News: पूर्णिया में भतीजा और सगे चाची को अवैध संबंध बनाते महिला के पति और ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड लिया. इसके बाद नाबालिग ललड़के और महिला की जबरन शादी करा देने का मामला प्रकाश में आया है. किसी ने इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. 

Advertisement

जिले के बनमनखी थाना इलाके में आने वाले पिपरा गांव का यह मामला है. घटना 12 सितंबर की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गांव की रहने वाली एक महिला को अपने ही पति के बड़े भाई के नाबालिग बेटे से प्रेम हो गया. दोनों छिप-छिपकर मिलने लगे. दोनों का प्यार का परवान इतना चढ़ गया कि दोनों खुलेआम मिलने लगे. इस बात की भनक महिला के पति को भी लगी. इसी बीच बीते दिनों दोनों को घर में ही रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया. 

सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद महिला के पति और ग्रामीणों ने दोनों प्रेमियों की जबरन शादी करवा दी. ग्रामीणों के डर भय से नाबालिग लड़के ने चाची की मांग में सिंदूर भर दिया.

Advertisement

रिश्ते को किया शर्मसार 

बताया जा रहा कि महिला की उम्र करीब 44 साल और लडके का उम्र सिर्फ 14 साल है. दोनों में 30 साल उम्र की अंतर है. सबसे बड़ी बात यह है कि नाबालिग लड़का महिला के पति के बड़े भाई का बेटा है. दोनों में चाची-भतीजा का रिश्ता है.

3 बच्चे की मां है महिला

महिला के 3 बच्चे भी हैं. पति पंजाब में नौकरी करता है. कुछ लोगों को जब दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग का पता चला, तो महिला के पति को फोन पर सूचना दी. पति बिना किसी को बताए ही चुपके से घर पहुंच गया और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया.  

आरोपियों पर FIR दर्ज

जिला एसपी दयाशंकर ने बताया कि वायरल वीडियो की पुष्टि हो गई है. महिला के पति और शादी कराने वाले अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement