Advertisement

Bihar: आरजेडी नेता को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

बेगूसराय में बदमाशों ने राजद नेता सुखराम महतो को गांव में गोली मार दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल राजद नेता का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस का कहना है कि गोली मारने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गई है.

अस्पताल में समर्थकों की भीड़ अस्पताल में समर्थकों की भीड़
सौरभ कुमार
  • बेगूसराय,
  • 01 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

बिहार के बेगूसराय में बदमाशों ने राजद नेता सुखराम महतो को बदमाशों ने गांव में गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. 

मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के गेन्हरपुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष सुखराम महतो गांव में ही एक कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. घर से कुछ दूर पहले ही बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. फिर गोली मार दी, जिससे वह घायल होकर गिर गए.

Advertisement

RJD  नेता निजी अस्पताल में भर्ती

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सुखराम को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना  की सूचना पर बीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सुखराम को बदमाशों ने किस वजह से गोली मारी है.

तीन बार रह चुके हैं मुखिया

घटना के बाद पूर्व विधायक अमिता भूषण सहित राजद के दर्जनों लोग पंहुचे हैं. बताया जा रहा है कि सुखराम गेन्हरपुर पंचायत के तीन बार मुखिया रह चुके हैं. साथ ही उनकी पत्नी साधना देवी वर्तमान में गेन्हरपुर पंचायत की सरपंच हैं. 

बदमाशों की कर ली गई है पहचान- SP

मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सरपंच पति एवं सह पैक्स अध्यक्ष को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए वीरपुर थाना पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना का कारण अभी सामने नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement