
बिहार के बेगूसराय में बदमाशों ने राजद नेता सुखराम महतो को बदमाशों ने गांव में गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के गेन्हरपुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष सुखराम महतो गांव में ही एक कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. घर से कुछ दूर पहले ही बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. फिर गोली मार दी, जिससे वह घायल होकर गिर गए.
RJD नेता निजी अस्पताल में भर्ती
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सुखराम को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना पर बीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सुखराम को बदमाशों ने किस वजह से गोली मारी है.
तीन बार रह चुके हैं मुखिया
घटना के बाद पूर्व विधायक अमिता भूषण सहित राजद के दर्जनों लोग पंहुचे हैं. बताया जा रहा है कि सुखराम गेन्हरपुर पंचायत के तीन बार मुखिया रह चुके हैं. साथ ही उनकी पत्नी साधना देवी वर्तमान में गेन्हरपुर पंचायत की सरपंच हैं.
बदमाशों की कर ली गई है पहचान- SP
मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सरपंच पति एवं सह पैक्स अध्यक्ष को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए वीरपुर थाना पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना का कारण अभी सामने नहीं आया है.