Advertisement

बिहार में मुझे भी लगता है डर, 'चाचा' मेरी भी बढ़ाएं सुरक्षा : तेजप्रताप

बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने राज्य में कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में महाजंगलराज है. राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है, मुझे भी डर लग रहा है. मैं अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग करता हूं.

तेज प्रताप यादव (तस्वीर- ट्विटर) तेज प्रताप यादव (तस्वीर- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भी अब बिहार में डर लगने लगा है. तेज प्रताप ने यहां बुधवार को कहा कि बिहार में अब आम लोगों के साथ ही नेता की भी कब हत्या हो जाए कोई नहीं जानता. यहां कोई सुरक्षित नहीं है. उन्हें भी अब डर लगता है. पटना स्थित राजद कार्यालय में प्रतिदिन जनता दरबार लगा रहे तेज प्रताप ने बुधवार को भी जनत दरबार लगाया और लोगों की समस्याएं सुनीं.

Advertisement

इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्य में कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "बिहार में महाजंगलराज है. राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है, मुझे भी डर लग रहा है. मैं अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग करता हूं."

उन्होंने अपने अंदाज में कहा, "मुख्यमंत्री चाचा तो खुद अपने आप को आम आदमी कहते हैं, तो वे इतने लाव-लश्कर के साथ क्यों चलते हैं? मेरे पास तो छोटी सुरक्षा है. मुझे भी अब डर लगता है. चाचा से मैं भी अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग करता हूं."

उन्होंने कहा कि बिहार में ऊपर से लेकर नीचे तक के अधिकारी भ्रष्ट हो गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कोई अधिकारी किसी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि पटना के फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. तेज प्रताप यादव ने बुधवार को जमीन पर दरी बिछाकर जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनी. उन्होंने कहा कि इस सरकार में लोग परेशान हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement