Advertisement

किसान आंदोलनः जिलाध्यक्षों के साथ रणनीति तय करेगी आरजेडी, चुनावी हार पर भी होगा मंथन

आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में होने वाली इस बैठक में सभी जिलाध्यक्ष और प्रधान महासचिव से भी मौजूद रहने को कहा गया है. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह करेंगे. उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि इस बैठक के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (फाइल फोटो) बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 19 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST
  • 21 दिसंबर को जिलाध्यक्षों की बैठक
  • बैठक में सभी प्रत्याशी भी होंगे शामिल
  • जगदानंद सिंह करेंगे बैठक की अध्यक्षता

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने 21 दिसंबर को सभी विधायकों, विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरे नेताओं की बैठक बुलाई है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होने वाली इस बैठक में सभी जिलाध्यक्ष और प्रधान महासचिव से भी मौजूद रहने को कहा गया है. यह जानकारी आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने शनिवार को दी.

Advertisement

मेहता ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह करेंगे. उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि इस बैठक के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे. आरजेडी की बिहार प्रदेश इकाई के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि इस बैठक में केंद्र सरकार की ओर से लाए गए नए कृषि कानून पर चर्चा की जाएगी.

आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर पार्टी की आगे की रणनीति क्या होगी, बैठक में यह भी तय किया जाएगा. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि इस दौरान पिछले महीने संपन्न विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि आरजेडी विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारणों पर मंथन करेगी.

बता दें कि पिछले महीने संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को कड़ी टक्कर देने के बावजूद आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन पीछे ही रह गया था. एनडीए ने पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बना ली थी, जबकि आरजेडी के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद महागठबंधन को विपक्ष में बैठना पड़ा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement