Advertisement

बिहार: बारिश से पुल क्षतिग्रस्त, 5 घंटे समस्तीपुर-दरभंगा रूट पर रेल सेवा बाधित

बिहार के समस्तीपुर में भारी बारिश के बीच समस्तीपुर और सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत परिचालन पर असर पड़ा.

समस्तीपुर में भारी बारिश से रेल परिचालन बाधित (Photo- Aajtak) समस्तीपुर में भारी बारिश से रेल परिचालन बाधित (Photo- Aajtak)
aajtak.in
  • समस्तीपुर,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

  • समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर 5 घंटे तक परिचालन बाधित
  • कई ट्रेनें रद्द, कई शॉर्ट टर्मिनेट और कई ट्रेनें डायवर्ट

बिहार के समस्तीपुर में भारी बारिश के बीच समस्तीपुर और सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत परिचालन पर असर पड़ा है. समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के किशनपुर-रामभद्रपुर स्टेशन के बीच पुल नंबर- 12 के पास रेल पटरी के बगल से मिट्टी बह जाने के कारण शनिवार (26 सितंबर) परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया.

Advertisement

रेल यात्रियों के सुरक्षा के मद्देनजर 7 ट्रेनों को रद्द किया गया. वहीं, 7 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया. इसके अलावा 6 ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाया जा रहा.

सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि किशनपुर-रामभद्रपुर के पास पुल संख्या- 12 जो नया बनाया जा रहा था उसी के लिए एक रेलखंड के बगल में खुदाई की गई थी, जिसमें भारी बारिश होने के कारण पानी भर गया था, इस कारण रेल पटरी के बगल से मिट्टी बह गई.

रेलमंडल की टीम परिचालन को शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर लगभग 5 घंटे बाद इस रेलखंड पर परिचालन शुरू कर दिया गया.

वहीं, सोनपुर रेलमंडल के कर्पूरीग्राम स्टेशन के पास भारी बारिश के कारण सिग्नल फेल हो गया, जिसके कारण समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर परिचालन पर असर पड़ा. इस खंड पर मैनुअल तरीके से परिचालन किया जा रहा है.

Advertisement

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेन के मार्ग में हुआ परिवर्तन-

12565/66 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन को वाया सीतामढ़ी नरकटियागंज

19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस वाया सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर

18420 दरभंगा पुरी एक्सप्रेस वाया सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर समस्तीपुर

14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस वाया सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर

13043 हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस वाया समस्तीपुर मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी चलाई गई

प्रभावित ट्रेनें-

15284 जानकी एक्सप्रेस दरभंगा में 5:59 से खड़ी रही  

13185 गंगासागर एक्सप्रेस मुक्तापुर में 5:50 से खड़ी रही

19166 दरभंगा में 5:55 से खड़ी रही बाद में इसे वाया सीतामढ़ी चलाई गई

15283 जानकी एक्सप्रेस रुसेरा घाट में 6:26 से खड़ी रही

15212 जननायक एक्सप्रेस समस्तीपुर में 5:32 से खड़ी रही  

समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर रद्द होने वाली ट्रेनें-

55519 समस्तीपुर जयनगर पैसेंजर

25910 दरभंगा डिब्रूगढ़ जीवछ लिंक

75253 समस्तीपुर दरभंगा डेमू पैसेंजर

75235 रक्सौल नरकटियागंज डेमू पैसेंजर

75229 दरभंगा रक्सौल डेमू पैसेंजर

75254 दरभंगा दरभंगा समस्तीपुर डेमू पैसेंजर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement