Advertisement

समस्तीपुर: नाव पर सवार 6 लोग बिजली के तार से चिपके, कई लोग पानी में बहे

लापता हुए बाढ़ पीड़ितों की नदी में तलाश जारी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बागमती नदी में पानी का स्तर ज्यादा हो गया है, जिसके कारण पीड़ितों के घर में बाढ़ का पानी घुस गया है. इसलिए एक नाव पर 10 से 11 लोग नामापुर गांव से सवार होकर बांध पर सोने के लिए आ रहे थे.

समस्तीपुर में बड़ा हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर) समस्तीपुर में बड़ा हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

  • 6 लोग करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए
  • समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया

बिहार के समस्तीपुर में कल्याणपुर के नामापुर से एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां बागमती नदी में 8 लोग बिजली के तार की चपेट में आ गए. ये लोग बांध पर सोने जा रहे थे, इस दौरान बीच में ही बिजली के तार की चपेट में आ गए. इस हादसे में 6 लोग करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए हैं.

Advertisement

शंघाई के काफी नजदीक उड़ा अमेरिकी विमान, दोनों देशों में बढ़ सकता है तनाव

वहीं, गांव वाले दो लोगों के लापता होने की बात बता रहे हैं. सभी जख्मी लोगों को आनन-फानन में कल्याणपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है. एक लड़की की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

बांध पर सोने के लिए जा रहे थे

दूसरी तरफ लापता हुए बाढ़ पीड़ितों की नदी में तलाश जारी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बागमती नदी में पानी का स्तर ज्यादा हो गया है जिसके कारण पीड़ितों के घर में बाढ़ का पानी घुस गया है. इसलिए एक नाव पर 10 से 11 लोग नामापुर गांव से सवार होकर बांध पर सोने के लिए आ रहे थे. रात के अंधेरे में नाविक को 11 हजार वोल्ट का तार दिखाई नहीं दिया, जिसके कारण इसकी चपेट में आने से सभी नाव सवार झुलस गए और पानी में गिए गए.

Advertisement

अब तक कई बार बदल चुकी है रामलला की पूजा व्यवस्था, जानें पूरा इतिहास

इसमें से 8 लोगों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन दो लोगों के बाढ़ के पानी में बह जाने की आशंका जताई जा रही है. कल्याणपुर के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने मोबाइल पर बताया कि 5 लोगों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. एक लड़की को सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement