Advertisement

बिहार: छठ पूजा के दौरान हादसा, मंदिर की दीवार गिरने से 3 की मौत

बिहार के समस्तीपुर में रविवार को छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हुआ. समस्तीपुर के हसनपुर में छठ पर्व के दौरान तालाब में मंदिर की दीवार गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.

समस्तीपुर में पुरानी काली मंदिर की दीवार गिरने से हुआ हादसा समस्तीपुर में पुरानी काली मंदिर की दीवार गिरने से हुआ हादसा
रोहित कुमार सिंह
  • समस्तीपुर,
  • 03 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

बिहार के समस्तीपुर में रविवार को छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा हुआ. समस्तीपुर के हसनपुर में छठ पर्व के दौरान तालाब में मंदिर की दीवार गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई, जिसमें 5 श्रद्धालु घायल हो गए. मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

Advertisement

समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में पुरानी काली मंदिर की दीवार गिर गई. हादसे के वक्त महिलाएं मंदिर के किनारे तालाब में छठ पर्व मना रही थी. दीवार महिलाओं पर गिर गई, जिस कारण दो की मौके पर मौत हो गई. इसके बाद एक घायल ने दम तोड़ दिया.

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई. मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन भी मंगवाई गई. स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

औरंगाबाद में भगदड़, दो बच्चों की मौत

इससे पहले शनिवार को औरंगाबाद में छठ पूजा के दौरान भगदड़ मच गई. इस दौरान 2 बच्चों की मौत हो गई है. हादसा देव प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्यकुंड के पास हुआ. इससे पहले साल 2012 में भी छठ पूजा के दौरान बिहार की राजधानी पटना में हादसा हुआ था. इस दौरान बांस के बल्लियों से बना पुल टूट गया था. इसके बाद भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement