Advertisement

बिहार गजब है! बंद के बीच भी बालू की तस्करी

बुधवार की शाम राज्य सरकार ने खनन की नई नीति वापस ले ली. आरजेडी को राज्य सरकार के फैसले पर संदेह है, लेकिन इस बीच बालू के अवैध तस्करी का कारोबार जारी है.

ट्रक से बालू की तस्करी ट्रक से बालू की तस्करी
दिनेश अग्रहरि/सुजीत झा
  • पटना,
  • 21 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

बालू की वजह से बिहार में बवाल मचा हुआ है, आरजेडी ने बिहार बंद कराया, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस बंद की आड़ में बालू की तस्करी की जा रही थी. हांलाकि बालू से भरे ये ट्रक जाम में फंस गए, इसलिए तस्वीरें भी सामने आ गईं. हालांकि, बिहार में बालू के खनन पर अभी रोक है.

बुधवार की शाम राज्य सरकार ने खनन की नई नीति वापस ले ली. आरजेडी को राज्य सरकार के फैसले पर संदेह है, लेकिन इस बीच बालू की अवैध तस्करी का कारोबार जारी है.

Advertisement

मामला सोनपुर का है. आरजेडी के बंद के दौरान सैकड़ों गाड़ि‍यां फंसी हुई थीं और उसी बीच में फंसी थी बालू की ट्रक. इस बालू को लेकर पूरे बिहार में हाहाकार मचा हुआ है. आरजेडी के नेता सड़कों पर गरीबों की लड़ाई रहे हैं, उसी बीच ये गाड़ि‍यां भी अपनी-अपनी जगह पर पहुंचने की कोशिश कर रही थीं. जाहिर है कि यह मामला तस्करी का है और बंद की आड़ में बालू का न सिर्फ अवैध खनन किया गया, बल्कि उसकी तस्करी कर ऊंचे दामों में उसे बेचने के लिए उसे जगह पर पहुंचाया जा रहा हैं. बालू के भरे ट्रक के जाम में फंसने के बाद उस के ड्राईवर औऱ सहयोगी सभी नदारद थे.

जाम में फंसे इस ट्रक को सभी देखकर रहे हैं, आम लोगों के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी भी, लेकिन कोई कुछ कार्रवाई नही कर रहा है. सोनपुर के एसडीपीओ पंकज शर्मा से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने चलते-चलते बताया कि कुछ बालू भरे ट्रक जाम में फंसे हैं, देख लेते हैं, सत्यापित कर लेते हैं और निकल लिए.

Advertisement

दुसरी तरफ, जब आरजेडी के सारण जिले के महासचिव महेश प्रसाद यादव से इस बारे में पूछा गया, तो गोलमोल जवाब देने लगे. उनका कहना है कि बालू की गाड़ी लगी हुई है. फिर उन्होंने बात सम्भालते हुए कहा कि कल रात में मुख्यमंत्री ने नई खनन नीति वापस ली है, हो सकता है कि पुराने नियम के अनुसार बालू जा रहा हो.

हैरानी की बात है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री को विश्वास ही नही है कि सरकार ने नई नीति वापस ले ली है, लेकिन जब बालू का ट्रक पकड़ा जाता है, तो आरजेडी के नेता कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने जो यू टर्न लिया है उसकी वजह से बालू जा रहा है. ये विरोधाभास पैदा करने वाली बात है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement