Advertisement

बिहार के अस्पताल में मृत डॉक्टर की नियुक्ति, विपक्ष ने विधानसभा में किया हंगामा

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक मृत डॉक्टर को शेखपुरा ज़िले का सिविल सर्जन नियुक्त करने के मामले को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ.

बिहार विधानसभा बिहार विधानसभा
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • मृत डॉक्टर रामनारायण राम की नियुक्ति का मामला
  • विपक्ष ने की दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक मृत डॉक्टर को शेखपुरा ज़िले का सिविल सर्जन नियुक्त करने के मामले को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. आरजेडी के ललित यादव ने शून्यकाल में इस मामले को उठाते हुए कहा कि इससे सरकार अकर्मण्यता का पता चलता है.

बिहार स्वास्थ्य सेवा से जारी अधिसूचना में जिन 9 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति में एक डॉक्टर रामनारायण राम भी हैं, जिनकी नियुक्ति शेखपुरा के सिविल सर्जन के रूप में हुई है. विभाग ने 8 मार्च को अधिसूचना जारी की है, जबकि डॉक्टर रामनारायण राम की मृत्यु फरवरी में हो चुकी है. 

Advertisement

विपक्ष ने इस अधिसूचना को जारी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा का कहना है कि इस घटना से साफ पता चलता है कि सरकार कितनी गंभीरता से चल रही है.

आला-बीपी नापने की मशीन लेकर पहुंचे आरजेडी विधायक
इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदन में लगातार गुस्सा होने के बाद मंगलवार यानी आज आरजेडी विधायक मुकेश रौशन आला और बीपी नापने की मशीन लेकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने कहा कि चाचा जी सवाल पूछने पर गुस्सा हो जाते हैं, बीपी नापना जरूरी हो गया है.

आरजेडी विधायक मुकेश हसन ने कहा कि इन दिनों जिस तरीके से नीतीश कुमार बात बात पर नाराज हो रहे हैं और विपक्ष पर गुस्सा निकाल रहे हैं उससे उन्हें ऐसा लगता है कि उनके ब्लड प्रेशर सामान्य नहीं है और इसीलिए वह इसे जांचने के लिए मशीन लेकर आए हैं.

Advertisement

आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि हमारे चाचा नीतीश कुमार का ब्लड प्रेशर लगातार बढ़ा हुआ है. कल भी वह विधान परिषद में आरजेडी एमएलसी सुबोध राय पर गुस्साए हुए थे. पत्रकार भाइयों पर भी नीतीश कुमार को गुस्सा आ रहा है. लोग जब उनको बिहार की हकीकत दिखाते हैं तो उन्हें गुस्सा आ रहा है. ब्लड प्रेशर मशीन हमरो लेकर आए हैं ताकि उनका ब्लड प्रेशर सामान्य रहे और वह स्वस्थ रहें. जब से नीतीश कुमार 43 सीट पर सिमट गए हैं, उनका गुस्सा चरम पर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement