Advertisement

बिहार के सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा, 7 पुलिसकर्मी और 1 नक्सली की मौत

बिहार के सीतामढ़ी में कैदियों को पेशी के लिए ले जा रही वैन तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई. हादसे में 7 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. इसके अलावा 1 कट्टर नक्सली की भी जान गई है.

सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा (सौजन्य:livecities.in) सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा (सौजन्य:livecities.in)
सुजीत झा
  • सीतामढ़ी, बिहार,
  • 15 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

बिहार के सीतामढ़ी में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 7 पुलिसकर्मी और 1 कट्टर नक्सली शामिल है.

ऐसे हुआ हादसा
हादसा तड़के करीब 2.30 बजे मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी सड़क पर रुनीसैदपुर इलाके के गायघाट गांव के पास हुआ. 2 कैदियों को ले जा रही वैन एक ट्रक से टकरा गई. वैन में 2 कट्टर नक्सलियों सोहाग पासवान और हेमंत राम को पेशी के लिए भागलपुर से सीतामढ़ी ले जाया जा रहा था. हादसे में 5 पुलिसकर्मी और एक अन्य नक्सली घायल हुए हैं. घायलों को मुजफ्फरपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement

हादसे के बाद हंगामा
हादसे के बाद गुस्साए पुलिसकर्मियों ने मुजफ्फरनगर अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement