Advertisement

Bihar: शराब कांड में बड़ा एक्शन, छपरा के SHO और चौकीदार सस्पेंड, 94 आरोपी हिरासत में लिए

Bihar News: बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई. इस मामले में सख्ती दिखाते हुए सरकार ने जिले के मकेर थाना एसएचओ और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. प्रदेश में पिछले साल नवंबर से लेकर अब तक जहरीली शराब पीने के कारण 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत. (सांकेतिक तस्वीर) जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत. (सांकेतिक तस्वीर)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 06 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. शुक्रवार को 5 और लोगों की जान चली गई. इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए प्रशासन ने मकेर थाने के एसएचओ और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, पुलिस ने शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने और अवैध शराब का सेवन करने के आरोप में 94 लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement

छपरा के जिलाधिकारी राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मकेर थाना इलाके में 12 लोगों की मौत की मंगलवार को नाग पंचमी के मौके पर जहरीली शराब पीने से हुई है, जिसके बाद कई लोगों की मौतें हुई हैं.

छपरा के डीएम राजेश मीणा ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में एसएचओ और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया गया है. अगर चौकीदार सतर्क होता तो ऐसी घटना नहीं होती. इन्हीं   पुलिसकर्मियों के अधिकार क्षेत्र में जिले के नोनिया टोला गांव में यह घटना हुई थी. जहरीली शराब की घटना में 15 से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई है और 35 लोगों का अभी भी छपरा और पटना के अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

उधर, अवैध शराब मामले का मुख्य आरोपी रामानंद मांझी घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने नोनिया टोला गांव के बाहर करीब 200 मीटर की दूरी पर छापेमारी की थी, जहां मांझी नकली शराब बनाने और बेचने की एक इकाई चला रहा था. छापेमारी में गांव से मिलावटी शराब बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्प्रिट और अन्य सामग्री के साथ 1450 लीटर शराब जब्त की थी. 

Advertisement

बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जिनकी ढिलाई या मिलीभगत के कारण यह घटना हुई होगी. गौरतलब है कि बिहार में पिछले साल नवंबर से लेकर अब तक जहरीली शराब पीने के कारण 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement