Advertisement

बिहारः दहेज हत्या के आरोपी की 21 साल बाद गिरफ्तारी पर SC ने पूछा- आखिर इतनी देरी क्यों?

सुप्रीम कोर्ट ने बच्चा पांडेय बनाम बिहार सरकार मुकदमे में राज्य के डीजीपी और पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से सवाल  किए हैं.

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST
  • पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार-डीजीपी को नोटिस
  • साल 1999 का है दहेज हत्या का मुकदमा
  • पुलिस ने 10 साल बाद दायर की थी चार्जशीट

बिहार में दहेज हत्या के एक मामले में आरोपी को 21 साल बाद गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए सवाल किया कि आरोपी की गिरफ्तारी में आखिर 21 साल क्यों लग गए. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पटना उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने बच्चा पांडेय बनाम बिहार सरकार मुकदमे में राज्य के डीजीपी और पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से सवाल  किए हैं. दहेज हत्या का यह मामला 1999 का है, जब दहेज के लिए मार डाली गई युवती के भाई ने एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में आरोप लगाया गया था कि पीड़िता के पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया और फिर हत्या कर दी. इतना ही नहीं आरोपी पति और उसके परिवारवालों ने शव का अंतिम संस्कार उन लोगों को सूचित किए बिना ही कर दिया था.

देखें: आजतक LIVE TV

इस मामले में नामजद सभी आरोपियों के खिलाफ 10 साल बाद चार्जशीट दायर की गई थी. अंतिम रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राथमिकी के सभी नामजद अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट के लिए पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध कराए जा चुके हैं. गौरतलब है कि साल 2020 की शुरूआत में हाईकोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. केस डायरी के अनुसार मृतका की बिसरा जांच में अत्यधिक जहरीले पदार्थ का पता चला था. अभियुक्त को सात जून 2020 को गिरफ्तार किया गया था. पहले सत्र अदालत ने और फिर बाद में हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

Advertisement

जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की बेंच ने आरोपी पति की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि एक युवती की हत्या से जुड़े गंभीर अपराध के सिलसिले में जांच किए जाने में और अभियुक्त के खिलाफ अभियोग शुरू करने में स्पष्ट देरी बहुत ही परेशान करने वाली है और इसका कारण स्पष्ट भी नहीं है.

कोर्ट ने कहा कि यह काफी चिंताजनक है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. बेंच ने कहा कि रिकॉर्ड में लाए गए साक्ष्य चौंकाने वाली स्थिति को दर्शाते हैं. बेंच ने अभियुक्त की जमानत याचिका खारिज करते हुए बिहार के पुलिस महानिदेशक और पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को नोटिस जारी किए. कोर्ट ने उन्हें मुकदमे के विवरण को लेकर एक रिपोर्ट पेश करने और इस तरह की अत्यधिक देरी का कारण बताने का निर्देश दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement